भारत शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म का पक्षधर, UN में बोले पीएम मोदी
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
23rd September Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के समिट ऑफ द फ्यूचर में कहा कि भारत शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म का पक्षधर है. हमें मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित करना होगा. शांति के लिए विकास में सुधार जरूरी है.
राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल CEO और कॉडिनेटर को मिली बेल
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के सीईओ अभिषेक गुप्ता और इसके समन्वयक देशपाल सिंह को जुलाई में केंद्र के बाढ़ग्रस्त बेसमेंट में तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत से संबंधित एक मामले में 7 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दे दी.
कंगना अपना बयान ले वापस, या करे कानूनी कार्रवाई का सामना: हिमाचल मंत्री
कांग्रेस ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा राहत के लिए सोनिया गांधी को अवैध रूप से धन हस्तांतरित किया. राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रनौत को या तो आरोप वापस लेने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगर कंगना अपना बयान वापस नहीं लेती हैं तो हम मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने किस आधार पर ऐसा बयान दिया?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तिरुपति मंदिर को घी की आपूर्ति करने वाली कंपनियों में से एक एआर डेयरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह नोटिस सरकार के खाद्य नियामक प्राधिकरण, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा भेजा गया है.
पंजाब कैबिनेट में शामिल 5 नये मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में पांच नए मंत्री शामिल हो गए हैं. पंजाब राजभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई. नए मंत्रियों में हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रवजोत सिंह, तरुनप्रीत सिंह सोन्ध और महिंदर भगत शामिल हैं.
बदलापुर के आरोपी ने खुद को मारी गोली, पुलिस ने छीनी रिवॉल्वर
बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे ने खुद को गोली मार ली. उसने पुलिस से रिवॉल्वर छीन कर खुद को गोली मार ली. उसको पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा था.
Kolkata Rape-Murder: खुद को चाचा बताने वाले शख्स ने पोस्टमार्टम का बनाया था दबाव
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस में लेडी डॉक्टर का पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. डॉक्टर अपूर्व बिश्वास का दावा है कि पीड़िता का चाचा बताने वाले एक शख्स ने जल्दी पोस्टमार्टम करने का दबाव बनाया था.
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 8 की मौत
छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है. राजनंदगांव के जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच बच्चों और तीन युवकों ने जान गंवाई है.
बेंगलुरु में महिला की हत्या और शव के 30 टुकड़े किए जाने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की पहचान कर ली है. कर्नाटक के गृह मंत्री गंगाधरैया परमेश्वर ने कहा कि की आरोपी इस वक्त पश्चिम बंगाल में है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बता दें कि बेंगलुरु के व्यालिकेवल इलाके में 21 सितंबर को श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया था और झारखंड की 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 30 टुकड़े कर फ्रिज में रखकर आरोपी फरार हो गया था.
इस्राइल ने लेबनान के 300 ठिकानों पर किया हमला
इस्राइल और लेबनान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. हिज्बुल्ला पर दबाव बनाने के लिए इस्राइल ने लेबनान के 300 ठिकानों पर हमला किया है.