केजरीवाल ने गोवा में हर प्रत्याशी को 90 लाख देने का किया था वादा: CBI
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
27th August Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
नबन्ना रैली: राज्यपाल ने ममता सरकार की आलोचना की, बल प्रयोग को बताया बर्बरता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को कोलकाता में ‘नबन्ना अभिजन’ रैली के दौरान अत्यधिक बल का प्रयोग करने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने सड़कों पर हुए दृश्यों को “भयावह” बताया और कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी की, जिसमें कहा गया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.
के कविता ने की पार्टी नेताओं से मुलाकात
बीआरएस नेता के कविता ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. तथाकथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
#WATCH | Delhi: BRS leader K Kavitha meets party leaders and workers at the party office in Delhi's Vasant Vihar.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
She was granted bail in the Delhi excise policy case by the Supreme Court today.
(Source: BRS) pic.twitter.com/c9Yirrnrl0
एक्टर दर्शन को बेल्लारी जेल किया जा रहा है शिफ्ट
रेणुकास्वामी हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बेल्लारी जेल स्थानांतरित किया जा रहा है. वर्तमान में दर्शन बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद है. लेकिन जेल के लॉन में दर्शन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक राउडीशीटर समेत तीन अन्य लोगों के साथ घूम रहा था.
सीबीआई ने मंगलवार को अदालत को बताया कि आबकारी ‘घोटाले’ से अर्जित धन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इच्छा के अनुसार खर्च किया गया. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष प्रस्तुत अपने कथन में केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल की इच्छा के अनुसार धन खर्च किया गया है. पूरा धन 'आप' के कोष में भेजा गया. उन्होंने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के हर उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था और गोवा में 40 निर्वाचन क्षेत्र हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं. अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे जय शाह 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे. मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
भाजपा ने राज्य सचिवालय 'नब्बाना' तक प्रोटेस्ट मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का आह्वान किया है. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग नहीं लेने का आग्रह करते हैं.
महाराष्ट्र सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा करेगी स्थापित: फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि सिंधुदुर्ग जिले में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण की देखरेख राज्य सरकार ने नहीं, बल्कि भारतीय नौसेना ने की थी. यह प्रतिमा एक दिन पहले ढह गई थी. मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करेगी.
जेएंडके बीजेपी अध्यक्ष ने कहा-अच्छी बात है उमर अब्दुल्ला चुनाव लड रहे
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कई मौकों पर उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन यह अच्छी बात है कि वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें देश की एकता और अखंडता के प्रति अपना समर्पण दिखाना चाहिए. कोई भी राष्ट्र विरोधी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. चूंकि वह चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें संविधान की शपथ लेनी होगी. उन्हें देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए हमारे संविधान के संकल्प का पालन करना होगा.
#WATCH | Jammu: J&K BJP President Ravinder Raina says, "On several occasions, Omar Abdullah had said that he will not be contesting the assembly elections but it's good that he is contesting elections...He should show his dedication towards the unity and integrity of the nation.… pic.twitter.com/WLPAUjLPlx
— ANI (@ANI) August 27, 2024
कोलकाता: प्रदर्शनकारियों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, नारे लगाकर किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए, नारे लगाए और प्रदर्शन किया. कोलकाता के लाल बाजार में कोलकाता पुलिस (मुख्यालय) के बाहर प्रदर्शनकारियों के साथ हो रही पुलिस की झड़प.
#WATCH | West Bengal: Protestors break away Police barricades, chant slogans and agitate over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Visuals near outside Kolkata Police (Head Quarters) in Lal Bazar, Kolkata. pic.twitter.com/TkbguqNIw4
बदलापुर यौन उत्पीडन: एसआईटी कराएगी आरोपियों की पहचान परेड
बदलापुर नाबालिगों के यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही एसआईटी कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपियों की पहचान परेड कराएगी, जहां पीड़ित मामले के आरोपियों की पहचान करेंगे. आरोपियों की पहचान परेड के बाद एसआईटी आरोपियों की पहचान करने की भी योजना बना रही है.