शहाबुद्दीन की पत्नी-बेटे ने थामा आरजेडी का दामन
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
27th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे क्रमशः हिना शहाब और ओसामा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए। मां और बेटे की जोड़ी राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हुई। हिना शहाब ने इससे पहले 2024 का लोकसभा चुनाव सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। 2009 के बाद यह उनका पहला चुनाव था, जब राजद ने उनके दिवंगत पति की मौत के बाद उन्हें टिकट नहीं दिया था।
मन की बात में पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि यह फरेब है। कोई भी एजेंसी फोन पर पूछताछ नहीं करती है। लोगों को इस विषय में और जागरुक बनाने की जरूरत है।
बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ में जो 9 लोग घायल हुए हैं उनके बारे में भाभा अस्पताल ने जानकारी दी है।
- शब्बीर अब्दुल रहमान (40)
- परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28)
- रवींद्र हरिहर चुमा (30)
- रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29)
- संजय तिलकराम कांगय (27)
- दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18),
- मोहम्मद शरीफ शेख (25)
- इंद्रजीत साहनी (19)
- नूर मोहम्मद शेख (18)
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं। दीवाली पर घर जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर इकट्ठा हो गई। जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मची। यात्री बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
26 अक्टूबर को इजरायल के हमले के कारण ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजरायली सेना द्वारा किए गए बम विस्फोटों में 45 लोगों के मारे जाने की खबर है। ईरान में हुए हमले ने दोनों भारी हथियारों से लैस देशों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है। इजरायल ने शनिवार को तड़के ईरान में सैन्य ठिकानों पर "सटीक और लक्षित" हमलों की एक श्रृंखला शुरू की, जो पिछले कुछ महीनों में इजरायल की धरती पर ईरान के हमलों, विशेष रूप से 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के जवाब में किया गया था।
ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार पर जोर दिया ईरान का दावा है कि इजरायली हमले में सैन्य वायु रक्षा में सेवारत उसके चार लोग मारे गए हैं, उसने हमलों का जवाब देने की कसम खाई है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुएटेरेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पास्केल क्रिस्टीन बैरिसविल को लिखे पत्र में कथित तौर पर इस बात पर जोर दिया है कि इजरायल द्वारा ताजा हमले का जवाब देने का तेहरान का अधिकार है।
तेलंगाना सरकार 4-5 नवंबर से राज्य में जाति सर्वेक्षण शुरू करने जा रही है और इसके 30 नवंबर तक पूरा होने की संभावना है। मंत्री ने प्रभाकर ने कहा कि यह कवायद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्य के साथ-साथ पूरे देश में जाति सर्वेक्षण कराने की प्रतिबद्धता के अनुरूप की जा रही है। सर्वेक्षण करने के लिए 80,000 सरकारी कर्मचारियों को लगाया जाएगा और उन्हें इसके लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तेलंगाना विधानसभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल ने जाति सर्वेक्षण के लिए प्रोफार्मा को मंजूरी दे दी है, जिसके 30 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वास्तविक गणना, जिसमें हर घर को शामिल किया जाएगा, 4 या 5 नवंबर से शुरू होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए सभी डेटा को सार्वजनिक डोमेन में रखा जाएगा।
स्विंग स्टेट मिशिगन में आज डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बड़ी रैली होने वाली है। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होगा। इस लड़ाई में जिसे जीत मिलेगी वो जनवरी 2025 से कार्यभार संभालेगा।