कोलकाता रेप-मर्डर केस: कांग्रेस का दावा-मृतका डॉक्टर के माता-पिता को घर में किया गया नजरबंद
राजस्थान: 1 सितंबर से 450 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को एक सितंबर से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा. बता दें कि प्रदेश में 68 लाख परिवार एनएफएसए के तहत बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारी दायरे में आते हैं. इन 68 लाख परिवारों को 450 रुपये में सिलेंडर देने से राज्य सरकार पर करीब 200 करोड़ रुपये सालाना वित्तीय भार पड़ेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8-10 सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान वे डलास, टेक्सास और वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों, छात्रों, शिक्षाविदों और सांसदों से मिलेंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने गांधी के आगामी दौरे के बारे में जानकारी साझा की.
UPSC रविवार को करेगा NDA और CDS परीक्षा का आयोजन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 1 सितंबर यानी कि रविवार को NDA और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)-II परीक्षा आयोजित करेगा. एनडीए परीक्षा दो पालियों में और सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री व लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की लोकसभा सदस्यता को चुनौती देने वाले पटना के राकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी में नहीं हैं. भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल की ओर जारी लेटर में कहा गया कि खुद को बीजेपी का नेता बताने वाले राकेश कुमार सिंह हमारे गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में भ्रामक खबरें और प्रचार फैलाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका बीजेपी खंडन करती है कि राकेश कुमार सिंह न तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और न ही हमारी पार्टी से जुड़े हैं.