बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, 27 की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू लागू
देश और दुनिया की हर छोटी- बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिससे आपका सीधा सरोकार है.
बिहार पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल के सिलसिले में मामला दर्ज किया है. सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, ईमेल 16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया था. ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि वह अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और उसने सीएमओ के 'परिसर को बम से उड़ाने' की धमकी दी थी.
बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़कने की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई है। ऐहतियात के तौर पर पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमिफिनल मैच में प्रवेश पा लिया है. भारतीय हॉकी टीम ने शूट आउट मुकाबले के बाद जीत हासिल की, जिसके बाद उसकी जगह सेमिफिनल में जगह पक्की हो चुकी है. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीम इंडिया को दी बधाई.
🇮🇳🔥 𝗪𝗛𝗔𝗧 𝗔 𝗪𝗜𝗡!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 4, 2024
Congratulations to the Indian Men's Hockey team for their heart-stopping shoot-out victory, earning a spot in the semi-finals! 🏑
You're now just one win away from claiming your 13th Olympic medal 🏅 in hockey. Your relentless spirit and remarkable… pic.twitter.com/jByQtmpeJ2
Ayodhya gangrape case: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की अयोध्या में पीड़ित परिवार से मुलाकात
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के अयोध्या में गैंगरेप की नाबालिक पीड़िता के परिवास से मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि हमने पीड़िता की मां से बात की और हम पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शने वाली नहीं है. अखिलेश यादव डीएनए जांच की बात करते हैं. वे पीडीए की बात करते हैं. लेकिन उन्हें इस बेटी का दर्द दिखाई और सुनाई नहीं देता. सरकार उन (आरोपियों) के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां इसे याद रखेंगी. मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि वे 5 लाख रुपये की वित्तीय राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करें.
#WATCH | Ayodhya gangrape case: BJP delegation led by Rajya Sabha MP Baburam Nishad met the victim's family in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) August 4, 2024
MP Baburam Nishad says, "We spoke to the victim's mother and we will submit the entire report to the national leadership. Our Uttar Pradesh… pic.twitter.com/H3QYqq23U3
जम्मू और कश्मीर: बादल फटने से फंसे वाहन
जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में रविवार की रात बादल फटने के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद कर दिया गया है, जिससे मणिगाम में कई वाहन फंसे हुए हैं.
मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, कुछ बच्चे घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है.
हरियाणा के गुभाना गांव तक डीटीसी बस सर्विस शुरू
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रूट संख्या 848 पर हरियाणा के गुभाना गांव तक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मांग काफी पुरानी थी. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जिस तरह से परिवहन सेवाओं में सुधार हुआ है, उसे देखते हुए इस सर्विस को शुरू किया गया है.
रेस्क्यू का काम अभी पूरा नहीं हुआ: BJP सांसद
वायनाड भूस्खलन: भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने कहा कि सेना के जिस जवान ने मुझे घटनास्थल के सबसे नजदीक तक ले जाने वाली टीम का नेतृत्व किया था, उनका मानना था कि अगर स्कैन करने के तरीके हैं और हमें बता दिया जाए तो हम खोज पर निकलेंगे. इसका मतलब है कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है.
हरेली छत्तीसगढ़ की संस्कृति का त्योहार: अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ की संस्कृति का त्योहार है. यह किसानों को समर्पित है. इस दिन किसान कृषि उपकरणों और पशुओं की पूजा करते हैं. यह त्यौहार सैकड़ों सालों से हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है.
अयोध्या में नाबालिग से हुए गैंगरेप केस में बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में कांड की जितना निंदा की जाए कम है. लेकिन अखिलेश यादव, सांसद अवधेश प्रसाद और राहुल गांधी की जुबान नहीं खुलेगी. क्योंकि आरोपी का नाम है मोईद खान. जब खान नाम हो गया तो जुबान नहीं खुलेगी, चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों न हो जाए.
इटावा में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत
यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस एक कार से टकरा गई. हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे और कार में तीन लोग थे. कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई. जबकि, बस में बैठे चार लोगों की जान चली गई.