मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, फड़नविस मुख्यमंत्री बने

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2024-12-05 00:46 GMT

5 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2024-12-05 12:12 GMT

महायुती 2.0 के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके बाद एक नाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए पहुंचे. शिंदे ने शपथ लेने के क्रम में शिव सेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे को याद किया . तीसरे नम्बर पर आये एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

2024-12-05 12:03 GMT

मुंबई के आजाद मैदान में महायुती 2.0 के गठन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. देवेंर फड़नविस तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पहुँच चुके हैं. राष्ट्रिय गान के साथ ही समारोह की शुरुआत हो गयी है.


एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कार्यक्रम में मौजूद हैं.

2024-12-05 08:59 GMT

अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 11 बजे जिला देहाती में आने वाले थाना मजीठा के अंदर एक अज्ञात शख्स ने हैंड ग्रेनेड फेंक दिया. जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ. हैंड ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी हैप्पी पसिया ने ली है.

2024-12-05 08:29 GMT

सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती

सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम की सुनवाई पर अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमने पूजा स्थल अधिनियम 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है. हमारा कहना है कि जमीयत-उलमा-ए-हिंद द्वारा पूजा स्थल अधिनियम की जो व्याख्या की गई है कि आप राम मंदिर के अलावा किसी अन्य मामले के लिए अदालत नहीं जा सकते, वह असंवैधानिक है.

2024-12-05 07:29 GMT

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दी.

2024-12-05 07:01 GMT

अडानी अभियोग मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में 'मोदी अडानी एक हैं' नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया.

2024-12-05 04:31 GMT

दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि 23 नवंबर को नतीजे आए, उन्हें भारी बहुमत मिला. कुछ गहरी अंदरूनी कलह थी और उसे सुलझाने और देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा करने में 11 दिन लग गए. अगर इसकी शुरुआत ऐसे हुई है तो अंत भी ऐसा ही होगा. वे (महायुति) लोगों के हित में सरकार नहीं बना रहे हैं.

2024-12-05 02:55 GMT

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोके जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

2024-12-05 01:45 GMT

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'पुष्पा 2: द रूल' आखिर रिलीज हो गई. बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई है. जबकि, उसका बच्चा अस्पताल में नाजुक हालत में है.

2024-12-05 00:59 GMT

'पुष्पा 2' के प्रीमियर को लेकर हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड्स पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए.

Tags:    

Similar News