चोट के कारण कुश्ती के फ्रीस्टाइल मुकाबले से बाहर हुई निशा दहिया
अरविन्द केजरीवाल को हाई कोर्ट से लगा झटका
दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की वो याचिका भी खारिज कर दी गई है जिसमें सीबीआई गिरफ्तारी को अवैध बताकर चुनौती दी गई थी.
दिल्ली शराब नीति में सीबीआई वाले मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि राहत के लिए अरविंद केजरीवाल ट्रायल कोर्ट का रुख कर सकते हैं.
दिल्ली में कोचिंग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को नोटिस जारी किया है। अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि डेथ चैंबर बन गए दिल्ली के कोचिंग सेंटर जो बच्चों की जान से खेल रहे हैं।
जापान के निक्केई पर असर
निवेशकों के लिये 5 अगस्त का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ। अमेरिका में मंदी की आहट का असर एशियाई बाजारों पर नजर आया। भारत में कुछ मिनटों में जहां निवेशकों के लाखों करोड़ डूब गए। वहीं जापानी शेयर बाजार भी लड़खड़ा गया। जापान के निक्केई में 3500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है जो 1987 के बाद सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है।
एमसीडी में एल्डरमैन मामला
दिल्ली नगर निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति पर विवाद को विराम लग गया है। इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के एलजी के फैसले पर मुहर लगा दी है। एमसीडी में अब एल्डरमैन की नियुक्ति की जा सकेगी।
अरविन्द केजरीवाल को बेल या जारी रहेगी जेल, हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाएगी. दिल्ली हाई कोर्ट अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर भी फैसला सुनाएगी जिसमें सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी.
शेयर बाजार में गिरावट
एनएसई निफ्टी 50 1.60% या 400 अंक गिरकर 24,322 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1.55% या 1,260 अंक गिरकर 79,723 पर खुला। प्री-ओपनिंग में 2790 अंक टूटा Sensex, Nifty में 487 अंक फिसल चुका था। अमेरिका में मंदी की चिंता से मार्केट पर असर नजर आ रहा है।
पेरिस ओलंपिक में पांच अगस्त का शेड्यूल
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन सोमवार (5 अगस्त) को चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगे। रविवार को सेमीफाइनल में, सेन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए और अब कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में मलेशिया के ज़ी जिया ली से मुकाबला करेंगे।
यहां सोमवार (5 अगस्त) को पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन के लिए भारत का कार्यक्रम दिया गया है।
निशानेबाजी
स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन)
माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका - दोपहर 12:30 बजे
टेबल टेनिस
महिला टीम (प्री-क्वार्टरफाइनल): भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1:30 बजे
नौकायन
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 - दोपहर 3:45 बजे
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - दोपहर 4:53 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 - शाम 6:10 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 7:15 बजे
एथलेटिक्स
महिला 400 मीटर (राउंड 1): किरण पहल (हीट 5) - दोपहर 3:57 बजे
पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज़ (राउंड 1): अविनाश साबले (हीट 2) – रात 10:50 बजे
बैडमिंटन
पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ज़ी जिया ली (मलेशिया) – शाम 6 बजे
60 किमी पीछा करने के बाद अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने रियल्टी फर्म पार्श्वनाथ डेवलपर्स की सहायक कंपनी के निदेशक और सीईओ संजीव जैन को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश होने में असमर्थता के कारण सीईओ के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के बाद जैन को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने शनिवार को आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।
बयान में कहा गया कि पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैन के खिलाफ वारंट रजत बब्बर नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए मामले के संबंध में जारी किए गए थे। साथ ही, आरोपी को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया।
बिहार में 8 कांवड़ियों की मौत
बिहार के हाजीपुर में हाईटेंशन तार के चपेट में आने की वजह से 8 कांवड़ियों की मौत हो गई है।
सावन का तीसरा सोमवार
सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालु अपने आराध्य देव भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।