पेरिस ओलंपिक्स : आखिर आ ही गया कुश्ती में मैडल, अमन सहरावत ने जीता ब्रोंज

By :  Lalit Rai
Update: 2024-08-09 00:41 GMT
Live Updates - Page 2
2024-08-09 02:34 GMT

9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को यहां कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का तीसरा संस्करण मनाया जाएगा।उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है। मंत्री ने नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ सेल्फी क्लिक करके उसे एचजीटी पोर्टल पर अपलोड करने का आग्रह किया।

2024-08-09 02:15 GMT

सिक्किम में भूकंप के झटके

सिक्किम के सोरेंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। फिलहाल अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

2024-08-09 01:46 GMT

मनीष सिसोदिया के लिए अहम दिन

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के लिए आज का दिन अहम है। जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। बता दें कि पिछले 19 महीने से वो जेल में बंद हैं। 

2024-08-09 01:44 GMT

SKM करेगा प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्च आज प्रदर्शन करने जा रहा है। एमएसपी समेत लंबित मामलों को जोरशोर से उठाने का फैसला किया है।

2024-08-09 00:43 GMT

नीरज चोपड़ा को सिल्वर

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। हालांकि वे भारत के सबसे ओलंपियन बन चुके हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड अपने नाम किया। 

Tags:    

Similar News