उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, रविवार सुबह तबीयत हुई थी खराब
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
9th march Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
रविवार सुबह तबीयत खराब होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने एम्स जाकर हालचाल ली।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है।
टीम इंडिया उसी कांबिनेशन के साथ दुबई के इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में उतरी है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है।
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 1 विकेटकीपर बैटर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, एक स्पेशलिस्ट पेस और 2 स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरी है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
न्यूयॉर्क के जंगलों में भीषण आग के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से इलाके को खाली करने की अपील की है।
वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसक आज न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए आरती करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा।