लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, दिल्ली एम्स में भर्ती
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.;
Lal Krishna Advani Health News: बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बीती रात एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.96 साल के आडवाणी उम्र संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और उनका समय समय पर चेकअप घर पर ही किया जाता है.
भारत रत्न से सम्मानित
लालकृष्ण आडवाणी को इसी वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. लेकिन अस्वस्थ होने की वजह से वो राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे. 30 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके आवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था. उस समारोह में पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे. 2025 में आडवाणी को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
राम मंदिर आंदोलन से बनी पहचान