डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक संघर्ष विराम का श्रेय, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Donald Trump बार-बार भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय खुद को दे रहे हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से अब तक साफ और ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है. जयराम रमेश इस चुप्पी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं.;

Update: 2025-07-15 07:41 GMT

India Pak ceasefire: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय खुद को 65 दिनों में 22 बार लिया है. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है.

ट्रंप का दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को नाटो महासचिव मार्क रूटे से मुलाकात के दौरान फिर से दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात इतने खराब थे कि दोनों देश एक हफ्ते में परमाणु युद्ध में उतर सकते थे. हमने व्यापार को एक जरिया बनाया और दोनों देशों को बातचीत के लिए मजबूर किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से साफ़ कह दिया था कि जब तक मामला सुलझेगा नहीं, अमेरिका व्यापार पर चर्चा नहीं करेगा.

जयराम रमेश का आरोप

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे का आज तक खंडन नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी उस समय की है जब अमेरिका भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौतों को लेकर बातचीत कर रहा था.

विदेश मंत्रालय ने बयान को किया खारिज

भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इन दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से ही सुलझाया जाएगा. भारत की नीति हमेशा से यह रही है कि पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली करे. संघर्ष विराम और सैन्य ऑपरेशन के बाद व्यापार की कोई बातचीत नहीं हुई.

ऑपरेशन सिंदूर

7 मई को भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया. यह हमला पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में किया गया था. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ा और 10 मई को संघर्ष विराम का फैसला लिया गया.

Tags:    

Similar News