रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह AIIMS में भर्ती, हालत स्थिर
गुरूवार पीठ में तेज दर्द की शिकायत के बाद कराया गया एम्स में भर्ती. न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा है उपचार.;
Rajnath Singh in AIIMS: देश के रक्षा मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह को AIIMS में भर्ती कराया गया है. राजनाथ सिंह को गुरुवार 11 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे भर्ती कराया गया, जहाँ अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल उन्हें न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है. उन्हें पीठ दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था.
रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का 10 जुलाई (बुधवार) को जन्मदिन था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी के बड़े व छोटे नेताओं और अन्य लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी.
अस्पताल की तरफ से फिलहाल यही जानकारी दी गयी है कि अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उनका उपचार न्यूरो सर्जन अमोल रहेजा की देखरेख में किया जा रहा है. उन्हें पीठ में काफी तेज दर्द की शिकायत के बाद AIIMS ले जाया गया था.