रक्षा क्षेत्र में भारत को बड़ी सफलता 1000 किलोमीटर दूर दुश्मन हो जायेगा पल भर में ढेर

भारत को सामरिक लिहाज से आज एक और बड़ी सफलता मिली है. देश में ही तैयार की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया है. 1000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की रेंज वाली इस मिसाइल को DRDO ने तैयार किया है.;

Update: 2024-11-12 17:54 GMT

Long Range Land Attack Cruise Missile : देश के सामरिक बल में मंगलवार को और ज्यादा इजाफा हुआ है. इस इजाफे को करने वाली देश में ही तैयार की गयी लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल यानी लंबी दूरी की भूमि आक्रमण क्रूज मिसाइल ( LRLACM ) है, जिसका सफ़ल परिक्षण आज ओडिशा के चांदीपुर परिक्षण रेंज से किया गया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस मिसाइल का परिक्षण उम्मीदों के अनुरूप ही रहा है.


DRDO ने तैयार की मिसाइल
रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस मिसाइल का परिक्षण मोबाइल आर्टिकुलेटिड लांचर के माध्यम से किया गया. इस मिसाइल से देश की मारक क्षमता को और ताकत मिलेगी. इस मिसाइल को DRDO ने ही तैयार किया है. डीआरडीओ के बेंगलुरु स्थित एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने इस मिसाइल को बनाया है. इस मिसाइल का उत्पादन दो रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड करेंगी.

1000 किलोमीटर है रेंज
रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया है कि मिसाइल की रेंज 1000 किलोमीटर से ज्यादा ही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल चुटकियों में ही अपने टारगेट को निशाना बनाने में सक्षम है. ये मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ़्टवेयर से लैस है.

रक्षा मंत्री ने दी बधाई
क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा है कि इस मिसाइल के परीक्षण से देश में क्रूज  मिसाइल के विकास को और बल मिलेगा. दरअसल इस मिसाइल के सफल परीक्षण को देश की बढ़ती ताकत के तौर पर देखा जा रहा है. वहीँ इस मिसाइल के सफल परिक्षण से पाकिस्तान और चीन की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं.

.


Tags:    

Similar News