भारतीय वायुसेना ने कहा कि भ्रामक जानकारी से रहे दूर, जारी है ऑपरेशन सिंदूर
भारत-पाकिस्तान तनाव पर अस्थायी विराम, लेकिन अस्थिरता बरकरार . वायुसेना ने ये अपाल की है कि किसी भी असत्यापित और भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें;
India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर शनिवार को विराम जरुर लगा है लेकिन अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है. जहाँ एक ओर पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम को शुरूआती कुछ घंटों में ही तोड़ दिया गया तो वहीँ दूसरी ओर भारतीय वायुसेना की तरफ से ये भी कहा गया है कि अभी ऑपरेशन सिन्दूर जारी है. यानी भारत भी कहीं न कहीं पाकिस्तान पर अविश्वास करते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता किये हुए है.
भारतीय वायु सेना ने क्या कहा
भारतीय वायु सेना ने X पर लिखते हुए कहा कि ‘’भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए।
चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।‘’
भारत की सतर्कता और अविश्वास
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और रक्षा बलों ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में भारी अंतर है, और यही कारण है कि भारत ने अपनी तैयारियों में कोई ढील नहीं दी है। सीमा पर अतिरिक्त निगरानी, हवाई गतिविधियों में तेज़ी और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता इस बात का संकेत है कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर
संघर्षविराम की शर्तों का उल्लंघन करने के साथ-साथ पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास भी कर रहा है। पाकिस्तान द्वारा विदेशी मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए झूठे वीडियो, गढ़ी गई तस्वीरें और मनगढ़ंत बयान प्रसारित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य भारत को उकसाने और वैश्विक समुदाय को गुमराह करने का है।
हाल ही में कुछ पाकिस्तानी चैनलों ने भारत के कथित सैन्य नुकसान की झूठी खबरें प्रसारित कीं, जो कि पूरी तरह निराधार और असत्य थीं। भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह "सूचना युद्ध" का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य केवल भ्रम फैलाना है।
भारत ने साफ कर दिया है कि शांति उसका उद्देश्य है, लेकिन वह किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, आतंकवाद या घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान की ओर से बार-बार हो रहे युद्धविराम उल्लंघन और झूठे प्रचार के चलते भारत ने चौकसी बढ़ाई हुई है।