‘124 नॉट आउट’ वाली मिंता देवी पर सियासत गरम, इंडिया गठबंधन के विरोध की बनी पोस्टर महिला

राहुल ने दावा किया कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में “124 साल की मिंता देवी” का नाम पंजीकृत मतदाता के रूप में दर्ज है.;

Update: 2025-08-12 08:50 GMT
संसद में इंडिया ब्लॉक के सांसदों का प्रदर्शन

बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन और वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन का विरोध प्रदर्शन संसद में आज भी जारी रहा. लेकिन 12 अगस्त 2025 को इंडिया गठबंधन के सांसदों ने अपने विरोध प्रदर्शन करने के दौरान सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर मिंता देवी नाम की महिला की तस्वीर छपी थी और टी-शर्ट के पीछे लिखा था ‘124 नॉट आउट’.

संसद भवन में मकर द्वार के सामने इंडिया गठंबधन के सांसद जमा हुए जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. लेकिन वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी समेत कई सांसद सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर SIR और वोट चोरी के आरोपों को लेकर नारे लगा रहे थे. इस टी-शर्ट पर मिंता देवी की तस्वीर छपी थी. ऐसे में लोगों में मन में ये जिज्ञासा जगी कि कौन है ये मिंता देवी?

कौन हैं मिंता देवी?

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर पिछले हफ्ते जो प्रेस कॉंफ्रेंस किया था और जो उन्होंने वोटर लिस्ट अपने प्रेजेंटेशन में दिखाया उसमें भी मिंता देवी का नाम शामिल था. राहुल ने दावा किया कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में “124 साल की मिंता देवी” का नाम पंजीकृत मतदाता के रूप में दर्ज है. मिंता देवी की उम्र दुनिया की सबसे बुजुर्ग प्रमाणित महिला, 115 वर्ष की एथल कैटरहम से भी ज्यादा है.

चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप

लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप मणिकम टैगोर ने बताया कि, चुनाव आयोग की नाकामी का अंदाा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में लगाया जा सकता है. चुनाव आयोग अब बीजेपी का एक विभाग बन गया है. उन्होंने कहा, उदाहरण के तौर पर, मतदाता सूची में एक मिंता देवी हैं, जिनकी उम्र 124 साल दर्ज है. मणिकम टैगोर ने कहा, हम इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं कि कैसे चुनाव आयोग बीजेपी के अधीन हो गया है. वोटर लिस्ट में फर्जी नाम और पते हैं. हम इन्हें उजागर करना चाहते हैं, और इसी विरोध के तौर पर यह टी-शर्ट पहन रहे हैं. उन्होंने कहा, सरकार खुद सदन को चलने नहीं दे रहे हैं और दोष हम पर मढ़ रहे हैं.

गिनीज बुक में मिंता देवी का नाम!

कांग्रेस के मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चैयरमैन पवन खेड़ा ने भी सोशल मीडिया में लिखा, हम गर्व से मिंता देवी का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित करते हैं जो भारत की सबसे कम उम्र की दिखने वाली सबसे बुजुर्ग महिला हैं और इसका श्रेय चुनाव आयोग के चमत्कारों को जाता है.

 

इससे पहले 11 अगस्त को इंडिया गठबंधन के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक के लिए पैदल मार्च निकाला था लेकिन संसद मार्ग पर परिवहन भवन के पास ही सांसदों को रोक दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हालांकि दोपहर में सभी को छोड़ दिया गया. 

Tags:    

Similar News