उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की दो दिवसीय कार्यशाला, आखिरी पंक्ति में बैठे दिखे मोदी
जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की सोशल मीडिया पर पार्टी सदस्यों ने भाजपा की संस्कृति के उदाहरण के रूप में सराहना की।;
NDA Meet On Vice President Elections : उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले रविवार को दिल्ली स्थित जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित एनडीए वर्कशॉप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान मोदी मंच पर नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ नज़र आए।
यह दृश्य पार्टी नेताओं और सांसदों के बीच चर्चा का विषय बना। अभिनेता और सांसद रवि किशन ने एक्स (X) पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री का अंतिम पंक्ति में बैठना भाजपा की ताकत है। यहां हर व्यक्ति पहले संगठन का कार्यकर्ता है।”
जीएसटी सुधारों पर सम्मान
वर्कशॉप के पहले दिन सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित किया। मोदी सरकार के इस कदम से कई करों को समाहित कर दो प्रमुख स्लैब में शामिल किया गया था।
सत्र के दौरान सांसदों ने ‘2027 तक विकसित भारत’ और ‘सोशल मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल’ जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही आगामी संसद सत्र की प्रक्रियाओं, अधीनस्थ कानूनों और समय प्रबंधन पर भी चर्चा हुई। वर्कशॉप के दूसरे दिन सांसदों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर नजर
21 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था। अब 9 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। उनके मुकाबले विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
राधाकृष्णन तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी रहे। वहीं, न्यायमूर्ति रेड्डी सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने सलवा जुडूम को असंवैधानिक करार देने जैसे अहम फैसले दिए थे।