आज से बिना आधार कार्ड के बुक नहीं होगी ट्रेन टिकट, कन्फर्म सीट चाहिए तो ये जानिए

अगर आप भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं तो रेलवे के इस नए नियम के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि अब आप बिना आधार वेरिफाई किए IRCTC अकाउंट के तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।;

Update: 2025-07-15 13:54 GMT
रेलवे के तत्काल टिकट के लिए 15 जुलाई से IRCTC अकाउंट पर अपना आधार कार्ड लिंक करना जरूरी हो गया है

अब आप बिना आधार वेरिफाई किए IRCTC अकाउंट के तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम आज से यानी 15 जुलाई से लागू हो गया है. आपको IRCTC अकाउंट पर अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा।

लॉग-इन करें

इसके लिए करना ये है कि सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट में यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद, प्रोफाइल या माय अकाउंट सेक्शन में जाएं। यहां आधार लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें।

आधार लिंक करें

यहां आपको "Add Aadhaar" या "Link Aadhaar" का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट करें। जैसे ही आधार नंबर सबमिट करेंगे, आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

OTP डालें OTP आने के बाद इसे दर्ज करके वेरिफिकेशन को पूरा करें। अगर आपके आधार नंबर और OTP सही हैं, तो आपकी KYC प्रोसेस सफल हो जाएगी और IRCTC अकाउंट में Aadhaar लिंक हो जाएगा। आप ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर अपना KYC स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News