तुम्हे गोली नहीं मारेंगे जाओ मोदी को बोलो, पहलगाम हमले की पीड़िता ने बताई आपबीती

कर्नाटक के मंजूनाथ पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हो गए। उस हमले में जिंदा बचीं उनकी पत्नी ने कहा कि आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारेंगे जाओ मोदी को बोलो।;

Update: 2025-04-23 06:06 GMT
कर्नाटक के रहने वाले मंजूनाथ राव ( पहलगाम आतंकी हमले के शिकार) की पत्नी ने बताया कि आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो।

पहलगाम के बैसरन घाटी में सबकुछ सामान्य था। देश और दुनिया के अलग अलग हिस्से से आए सैलानी मौसम का, बहारों का आनंद ले रहे थे। किसी को यह नहीं पता था कि आने वाले कुछ पल जिंदगी भर के लिए गम दे जाएंगे। आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए जिनमें दो विदेशी हैं, शेष पर्यटकों का नाता देश के अलग अलग सूबों से हैं। आतंकी वारदात में अपने पति को मंजूनाथ को गंवा चुकी उनकी पत्नी ने जो कुछ बताया वो रोंगटे खड़ा करने वाला है।

कर्नाटक के रहने वाले मंजूनाथ अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर 19 अप्रैल को पहुंचे थे। पहलगाम के माउंट होटल में रुके थे। घटना वाले दिन यानी 22 अप्रैल को अपनी पत्नी और बेटे के साथ बैसरन वैली गए जहां आतंकियों ने गोली मार दी। इस घटना के बारे में मंजूनाथ की पत्नी कहती हैं कि बैसरन में सैलानी मौसम का आनंद ले रहे थे। एकाएक कुछ वर्दीधारी आए। हम लोगों को लगा कि ये लोग सेना या सुरक्षाबल हैं रूटीन चेकिंग के लिए आए हैं। लेकिन वो पर्यटकों पर गोली बरसाने लगे। एक आतंकी उनके पास आया और उनके पति को गोली मार दी। जब उन्होंने आतंकी से कहा कि मुझे भी गोली मार दो तो उसने कहा कि जाओ मोदी को बोल दो। 

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित मंजूनाथ की मां कहती हैं, "कल जब हमें यह सूचना मिली, तब हम टीवी देख रहे थे। कई नेता हमसे मिल चुके हैं। वे (मंजूनाथ) शुक्रवार को गए थे। मैंने उनसे वहाँ न जाने के लिए कहा, लेकिन वे मुझे मनाकर कश्मीर चले गए। उन्होंने परसों मुझे फ़ोन किया। उन्होंने कहा कि वे राउंड और गतिविधियों के लिए एक दूरदराज के इलाके में जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पिछले दो दिनों से हमें फ़ोन नहीं किया है। सरकारी अधिकारी वहाँ हैं, वे कल आएँगे..."

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित मंजूनाथ की बहन कहती हैं, "वे इस महीने की 8 तारीख़ को गए थे और उनके 24 तारीख़ को वापस आने की उम्मीद थी। उन्होंने ग्रुप को मैसेज किया और हमारी मां को उनकी सालगिरह पर शुभकामनाएँ दीं। पल्लवी (उनकी भाभी) ने फ़ोन करके हमसे बात की। जानकारी के अनुसार, वे कल आएंगे।" पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित मंजूनाथ के बहनोई प्रदीप ने कहा, "कल हमारे परिवार के लिए सबसे बुरा दिन था... मेरी बहन और उसका बेटा ठीक हैं, लेकिन उसके पति की मौत हो गई है। हम कल सुबह तक उनके यहाँ आने की उम्मीद कर रहे हैं..."

मंजूनाथ राव की सास प्रदीप कहती हैं, "मेरी बेटी और उसका परिवार कश्मीर घूमने गया था। कल दोपहर करीब 2:30 बजे हमें फोन आया और पल्लवी (मंजूनाथ राव की पत्नी) ने बताया कि मंजूनाथ राव की हत्या कर दी गई है। जब मेरी बेटी ने आतंकियों से कहा कि उसे भी मार दो, तो आतंकियों ने कहा कि वे उसे नहीं मारेंगे और कहा कि जाकर पीएम मोदी को सब बता दो..."

Tags:    

Similar News