पहलगाम आतंकी हमला: 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट्ट भी नामजद

पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में लश्कर-ए-तैयबा, TRF और पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट्ट को आरोपी बनाया गया है।

Update: 2025-12-15 16:23 GMT
Click the Play button to listen to article

Chargesheet In Pahalgam Attack : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को कुल 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसके फ्रंट संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को भी आरोपी बनाया गया है।

NIA ने इस चार्जशीट को जम्मू स्थित विशेष NIA अदालत में पेश किया है। एजेंसी का कहना है कि इसी आतंकी नेटवर्क ने पहलगाम में हुए भीषण हमले की योजना बनाई, आतंकियों को निर्देश दिए और हमले को अंजाम दिलाया।

धर्म पूछकर की गई थी हत्याएं

NIA के अनुसार, इस आतंकी हमले में धर्म के आधार पर चुन-चुनकर लोगों की हत्या की गई, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। यह हमला घाटी में हाल के वर्षों के सबसे क्रूर आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है।

पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट्ट नामजद

चार्जशीट में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर साजिद जट्ट को भी आरोपी बनाया गया है। NIA का कहना है कि साजिद जट्ट ने आतंकियों को सीधे निर्देश दिए और पूरे ऑपरेशन को पाकिस्तान से नियंत्रित किया।

कुल 1597 पन्नों की चार्जशीट में डिजिटल सबूत, कॉल डिटेल्स, बयान और तकनीकी जांच से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं।


मारे गए आतंकी भी आरोपी

NIA ने उन तीन पाकिस्तानी आतंकियों को भी आरोपी बनाया है, जिन्हें सुरक्षा बलों ने जुलाई 2025 में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर के डाचीगाम इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया था।

इन आतंकियों की पहचान इस प्रकार है:

फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह

हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान

हमजा अफगानी

एजेंसी के अनुसार, ये तीनों आतंकी सीधे तौर पर हमले में शामिल थे।

स्थानीय मददगार भी कटघरे में

चार्जशीट में परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथद नाम के दो स्थानीय आरोपा आरोपियों को भी शामिल किया गया है। दोनों को 22 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में उन्होंने आतंकियों को पनाह देने और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने की बात कबूल की थी और यह भी बताया था कि हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे और प्रतिबंधित LeT से जुड़े थे।

किन धाराओं में आरोप

NIA ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम – UAPA 1967, आर्म्स एक्ट 1959 और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने से जुड़ी धाराएं लगाई हैं।

NIA का दावा: साजिश पूरी तरह पाकिस्तान में रची गई

NIA ने कहा कि करीब 8 महीने चली गहन और वैज्ञानिक जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पहलगाम हमले की साजिश पूरी तरह पाकिस्तान में रची गई थी।

एजेंसी ने यह भी साफ किया कि इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News