PM Modi बोले, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत ने दिखाई मजबूती, Q1 में रिकॉर्ड ग्रोथ ने दुनिया को चौंकाया
पीएम मोदी ने कहा, ग्रोथ की यही दिशा है, भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की तरफ तेजी से बढ़ना पक्का हो चुका है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए जो GDP के आंकड़े आए. भारत ने हर उम्मीद, हर अपेक्षा और हर आंकलन से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. एक तरफ दुनियाभर में चिताएं हैं, जब दुनिया में अनिश्चितता है तब भारत ने 7.8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है. पीएम मोदी ने कहा, हर सेक्टर में ये ग्रोथ देखने को मिला है चाहे वो कृषि हो या मैन्युफैक्चरिंग या कंस्ट्रक्शन.
सेमीकंडक्टर मिशन से जुड़े कार्यक्रम SEMICON India 2025 को संबोधित करते हुए जीडीपी के शानदार आंकड़ों के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत आज जितनी तेजी से ग्रोथ कर रहा है, इससे हम सभी में, इंडस्ट्री में, हर देशवासी में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा, ग्रोथ की यही दिशा है, भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की तरफ तेजी से बढ़ना पक्का हो चुका है.
पीएम मोदी ने कहा, सेमीकंडक्टर की दुनिया में एक बात कही जाती है - कच्चा तेल एक काला सोना है लेकिन चिप्स डिजिटल डायमंड्स है. उन्होंने कहा, दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था. लेकिन, 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी से chip में सिमट कर रह गई है. ये chip भले ही छोटी सी है, लेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को बड़ी गति देने की ताकत हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, 2021 में हमने Semicon India प्रोग्राम शुरू किया. 2023 तक भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट अप्रूव हो गया. 2024 में हमने कुछ और प्लांट अप्रूव किए. 2025 में हमने 5 और प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी. कुल मिलाकर सेमीकंडक्टर के 10 प्रोजेक्ट्स में 80 बिलियन डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो रहा है. ये भारत पर दुनिया के बढ़ रहे भरोसे को दिखाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया कहेगी – Designed in India, Made in India, Trusted by the World. उन्होंने कहा, दुनिया भारत पर भरोसा करती है, भारत में विश्वास रखती है और दुनिया भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने को तैयार है. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा का एक ऐतिहासिक अध्याय खुल रहा है, जहाँ इनोवेशन और निवेश नई ग्रोथ वेव को आगे बढ़ा रहे हैं. चिप्स डिजिटल डायमंड्स हैं और वो दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया के सबसे बड़े बदलाव को आगे बढ़ाएगी.