'धर्म के नाम पर हत्या, आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब': रक्षा मंत्री का बड़ा बयान
Rajnath Singh ने कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. हम सिर्फ हमलावरों को ही नहीं, उनके पीछे छिपे साजिशकर्ताओं को भी खोज निकालेंगे.;
Pahalgam Terror Attack 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि भारत को डराया नहीं जा सकता और हमलावरों को कड़ी सज़ा मिलेगी. पहलगाम में आतंकियों ने धर्म के आधार पर हमला किया और कई निर्दोष नागरिकों की जान ले ली. ये एक कायराना और अमानवीय हमला है. मैं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने अपने प्रियजनों को खोया. इस हमले में धर्म पूछकर लोगों को मारा गया और जो 'कलमा' नहीं पढ़ सके, उन्हें गोली मार दी गई.
आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
राजनाथ सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. हम सिर्फ हमलावरों को ही नहीं, उनके पीछे छिपे साजिशकर्ताओं को भी खोज निकालेंगे. जो लोग पर्दे के पीछे से षड्यंत्र कर रहे हैं, वे भी नहीं बच पाएंगे.
देश एकजुट
उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत का हर नागरिक इस हमले के खिलाफ एकजुट है. सरकार जरूरी हर कदम उठाएगी. भारत जैसे बड़े और पुरातन देश को ऐसी आतंकी घटनाओं से डराया नहीं जा सकता. रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्दी ही कड़ा और दिखने वाला जवाब मिलेगा.