DGNO का खुलासा! कराची पर स्ट्राइक के लिए नौसेना थी पूरी तरह तैयार
Indian Navy Karachi Strike: वाइस एडमिरल प्रमोद ने साफ कहा कि पाकिस्तान की हर चाल हमारे रडार पर है. हम हर दुश्मन कार्रवाई का जवाब देने को तैयार हैं.;
Operation Sindoor: पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत ने सख्त कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के जरिए भारत ने साफ संदेश दिया कि अब आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भारत की शांति भंग करेगा तो उसके घर में घुसकर जवाब देंगे. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेवी के अधिकारी वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना कराची पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार थी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने कोई भी गलत कदम उठाया तो वह जानता है कि भारत का जवाब क्या होगा?
अरब सागर में तैनात हुई नौसेना
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने सिर्फ 96 घंटे में युद्ध की तैयारी कर ली. नौसेना ने अरब सागर में अपने युद्धपोत, पनडुब्बियां और लड़ाकू विमान तैनात कर दिए. इस दौरान हथियारों की टेस्टिंग और युद्ध अभ्यास भी किए गए, ताकि जरूरत पड़ने पर कराची जैसे ठिकानों को तुरंत जवाब दिया जा सके.
पाकिस्तानी नौसेना डरी
भारतीय नौसेना की इस तैयारियों ने पाकिस्तान की नौसेना और वायुसेना को रक्षात्मक मुद्रा में ला दिया. डर के मारे उनके जहाज बंदरगाहों में छिप गए या तट के पास ही मंडराते रहे. भारतीय नौसेना ने उनकी हर हरकत पर कड़ी निगरानी रखी. वाइस एडमिरल प्रमोद ने साफ कहा कि पाकिस्तान की हर चाल हमारे रडार पर है. हम हर दुश्मन कार्रवाई का जवाब देने को तैयार हैं.
तीनों सेनाओं का एकजुट संकल्प
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सेना की कार्रवाई नहीं थी. इसमें थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक संयुक्त रणनीति बनाई. इससे यह साफ हो गया कि भारत की तीनों सेनाएं पूरी तरह एकजुट हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
भारत का जवाब संयमित
भारतीय नौसेना की प्रतिक्रिया नपी-तुली और जिम्मेदार रही. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत कमजोर है. वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि हम संतुलित तरीके से जवाब देते हैं. लेकिन जरूरत पड़ी तो कराची से लेकर हर आतंकी ठिकाने को तबाह कर सकते हैं.
अब भारत की चेतावनी साफ
भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ बातें नहीं होंगी, बल्कि कार्रवाई होगी. भारतीय नौसेना की तैयारियों ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि अगर उसने कोई भी नापाक हरकत की तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.