भारत में फिर लौटा कोरोना: मुंबई में 2 पॉजिटिव लोगों की मौत! नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितनी असरदार?

Return of Corona: कोविड-19 फिर से दस्तक दे चुका है. लेकिन स्थिति अभी काबू में है. सतर्कता, वैक्सीनेशन और स्वस्थ आदतों के ज़रिए हम इस लहर से भी सुरक्षित निकल सकते हैं.;

Update: 2025-05-20 11:51 GMT

COVID-19 India 2025: करीब तीन साल की शांति के बाद कोविड-19 ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी हालात नियंत्रण में हैं और घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं. सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद अब इसके मामले भारत में भी देखने को मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में पिछले सप्ताह कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से एक 14 वर्षीय नाबालिग और दूसरा 54 वर्षीय कैंसर मरीज था. दोनों ही मरीज गंभीर बीमारियों (को-मॉरबिडिटी) से पहले से पीड़ित थे, जिससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई थी.

BMC (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन अभी यह बीमारी एंडेमिक स्तर पर है, यानी यह किसी खास क्षेत्र या समूह में सीमित है और इसका फैलाव गंभीर नहीं है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं. लेकिन सावधानी जरूर बरतें.

कोविड की वापसी

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए वैरिएंट्स का नाम LF.7 और NB.1.8 है. ये दोनों JN.1 वैरिएंट की उप-प्रजातियां हैं और फिलहाल सिंगापुर में अधिकांश कोविड मामलों के लिए जिम्मेदार हैं. भारत में भी इन्हीं वैरिएंट्स के मामलों की आशंका जताई जा रही है.

लक्षण

* खांसी

* गले में खराश

* मतली और उल्टी

* आंखों में जलन और लालिमा (कंजंक्टिवाइटिस)

* दिमागी थकान या "ब्रेन फॉग"

इन लक्षणों को अभी हल्का ही माना जा रहा है. लेकिन विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लापरवाही न बरती जाए.

बूस्टर डोज़ है सबसे बड़ा हथियार

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को बूस्टर वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसके अलावा आम जनता को भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, हाथ धोना और बीमार होने पर घर पर रहना जैसे सावधानी के सामान्य नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

कोविड की नई लहर क्यों आई?

विशेषज्ञ मानते हैं कि समय के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जाती है, खासतौर पर उन लोगों में जिन्होंने पहले संक्रमण झेला है या जिनकी वैक्सीनेशन से मिली सुरक्षा कमज़ोर पड़ चुकी है. यही वजह है कि वायरस को फिर से फैलने का मौका मिल रहा है, खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों में.

कैसे करें सुरक्षा?

1. कोविड वैक्सीन अभी भी गंभीर बीमारी से बचाने में कारगर है.

2. भीड़ में मास्क पहनें. खासकर बंद जगहों और सार्वजनिक स्थानों पर.

3. साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.

4.बीमार लोगों से दूरी बनाएं और खुद बीमार महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

5. विश्वसनीय सूचनाओं पर ध्यान दें. सरकारी और स्वास्थ्य संस्थाओं की अपडेट्स पर भरोसा करें.

Tags:    

Similar News