The Family Man के सेट पर Manoj Bajpayee ने किया 'Tauba Tauba' गाने पर वायरल डांस!
द फैमिली मैन की को-स्टार ने किया खुलासा जब मनोज बाजपेयी ने सेट पर सिखाया विक्की कौशल के तौबा तौबा गाने के स्टेप.;
मनोज बाजपेयी जो The Family Man सीरीज में श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि एक जबरदस्त डांसर भी हैं. ये किया है उनकी को-स्टार प्रियमणि ने. मनोज बाजपेयी के साथ The Family Man में काम कर चुकी उनकी एक को-स्टार ने हाल ही में खुलासा किया कि वे न सिर्फ शानदार अभिनेता हैं, बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी ने टीम को विक्की कौशल के पॉपुलर गाने Tauba Tauba का हुक स्टेप सिखाया. सभी लोग सेट पर उनके साथ खूब मस्ती करते थे और उन्हें देखकर हैरान भी थे कि वो इतनी अच्छी तरह डांस कर सकते हैं.
प्रियमणि जो शो में उनकी पत्नी सुचि का रोल निभा रही हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि हम सब हैरान रह गए जब मनोज सर ने विक्की कौशल के Tauba Tauba गाने का हुक स्टेप बड़ी आसानी से कर दिया. उन्होंने ये भी बताया कि ये किसी ने रिकॉर्ड नहीं किया, लेकिन ये पल बहुत मजेदार था. सेट पर वेदांत सिन्हा शानदार डांसर है और वही इस स्टेप की बात कर रहा था. जब टीम ने वेदांत से डांस सिखाने को कहा, तो मनोज सर खुद आ गए और बोले ये तो बहुत आसान है और उन्होंने कर के दिखा दिया.
वर्क फ्रंट
मनोज बाजपेयी अब एक नई फिल्म के लिए नीरज पांडे के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल 2025 से मुंबई में शुरू हो चुकी है. फिल्म पहले मनोज बाजपेयी और के के मेनन के साथ प्लान हुई थी, लेकिन डेट्स मैच न होने के कारण अब साकिब सलीम को साइन किया गया है. फिल्म का निर्देशन रितेश शाह करेंगे और ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी. इसमें अक्षय ओबेरॉय भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे. मनोज बाजपेयी को आमतौर पर गंभीर और इंटेंस रोल्स के लिए जाना जाता है, लेकिन ये किस्सा दिखाता है कि उनके अंदर एक मस्तीखोर और डांसिंग स्टार भी छिपा हुआ है.