सबकी बोलती बंद कर Rajendra Bharud IAS बनकर सिर गर्व से किया ऊंचा
Rajendra Bharud silenced everyone and raised his head proudly by becoming an IAS;
Rajendra Bharud IAS Success Story: अगर कोई किसी चीज को करने का ठान ले तो आपको अपकी किस्सत उसको दिलाने में साथ देती है. अपनी इस स्टोरी हम आपको आईएएस अफसर डॉ. राजेंद्र भारुड (Rajendra Bharud) की कहानी बताने जा रहे हैं. जिनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा. उन्होंने साल 2013 में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास की थी. आपको बता दें, उनके घर की आर्थिक स्थिति बचपन से ही खराब थी और उनके पिता का निधन हो गया था. बचपन में उनकी मां ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए एक झोपड़ी में रहकर शराब बेचने का काम किया था.
लेकिन उन्होंने बिना किसी की परवाह करके चुनौतियों से लड़ कर राजेंद्र पहले डॉक्टर फिर उन्होंने आईएएस अफसर बनने का सपना देखा. वो आज सभी के लिए एक मिसाल बन गए हैं. बचपन से ही वो पढ़ाई में काफी होशियार थे. इंटरमीडिएट पढाई के बाद उन्होंने मेडिकल का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरु किया और वो दो बार परीक्षा क्रैक कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
राजेंद्र ने बचपन से ही काफी टफ दिन देखे और कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. राजेंद्र अपने मां, दादी और खुद की जिंदगी बदलने की ठान ली थी, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. उनकी कहानी कई उम्मीदवारों को प्रेणा देती है.