बाबर और फखर की 'टुकटुक' बैटिंग, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार में बने विलेन

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया है। इस मैच में बाबर आजम और फखर जमां की बैटिंग की आलोचना हो रही है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-20 04:07 GMT

19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। पहले मैच में ही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद अब विश्लेषण जारी है। क्रिकेट के फैंस और जानकार पाकिस्तान की हार के लिए बाबर और फखर को जिम्मेदार बता रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों ने वनडे को टेस्ट की तरह ना खेला होता तो टीम जीत जाती। लेकिन इन दोनों के टुकटुक खेल से हार हुई। बाबर आजम ने वैसे तो 64 रन बनाए। लेकिन गेंदों को खा गए। इसके साथ ही फखर जमां ने भी धीमी बैटिंग की।

कराची में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्ले बाजी की। विल यंग और टॉम लैथम की मदद से पांच विकेट पर 320 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान को इस विशाल स्कोर का पीछा करना था। लेकिन बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और टीम 60 रन से हार गई। अब मैच में बने रहने के लिए पाकिस्तान को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतना होगा।

पाकिस्तान की टीम में शुरुआत से ही आत्मविश्वास की कमी झलक रही थी। बैट्समैन वनडे मैच को भी टेस्ट की तरह खेलते नजर आए। 10 ओवर में महज 22 रन बनाने में दो विकेट भी चटका दिए। बाबर आजम ने 90 गेंद पर 64 रन और फकर जमां ने 41 गेंद पर 24 रन बनाए। कछुआ वाली रफ्तार देख कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। कमेंट्री बॉक्स में सुरेश रैना ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बाबर आजम अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि स्वयं के लिए खेल रहे हों। 

Tags:    

Similar News