MCG में कोहली और कोंस्टास के बीच भिड़ंत, विराट पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना

IND vs AUS: विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच गुरुवार को झड़प देखने को मिली. इसके बाद कोहली पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया.;

Update: 2024-12-26 18:01 GMT

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है. वहीं, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर तूफानी पारी खेली. हालांकि, इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और आस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) झड़प देखने को मिली. इस वजह से कोहली (Virat Kohli) पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया.

बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद यह छोटी सी झड़प हुई, जब खिलाड़ी मैदान पार कर रहे थे. कोहली (Virat Kohli) और कोंस्टास के बीच टकराव की शुरुआत मैदान पर घूमते समय हुई. इसके बाद कोहली (Virat Kohli) पर मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग द्वारा आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया. उन्होंने दिन के खेल के आखिर में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के इस सजा को स्वीकार कर लिया.

वहीं, आईसीसी ने एक बयान में कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है. इसमें कहा गया कि किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. क्योंकि कोहली (Virat Kohli) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है.

शारीरिक संपर्क के बाद, दोनों खिलाड़ी जल्दी से एक दूसरे की ओर देखने लगे और तीखी नोकझोंक होने लगी, जिसके बाद कोंस्टास के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने उन्हें अलग करने के लिए कदम बढ़ाया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की और मामला जल्दी ही शांत हो गया. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए कोनस्टास ने कहा कि कोहली उनसे टकराये. लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया था.

उन्होंने कहा कि मैं बस अपने दस्ताने पहन रहा था और मुझे लगता है कि उसने गलती से मुझे टक्कर मार दी. मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट है और तनाव के साथ ऐसा हो सकता है. कोनस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान 'चैनल 7' से कहा था, "मुझे लगता है कि भावनाएं हम दोनों पर हावी हो गईं."

बता दें कि आईसीसी की आचार संहिता में कहा गया है कि क्रिकेट में किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है. बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे. अगर वे जानबूझकर, लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं.

बता दें कि यह झड़प उस समय हुई, जब कोंस्टास 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया. इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक बनाया. लेकिन रविन्द्र जडेजा ने उन्हें LBW आउट कर दिया.

कोहली की आलोचना

कोंस्टास ने भले ही इसे सामान्य बात बताकर खारिज कर दिया हो. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली को इस विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने यहां तक कहा कि कोहली को इसके लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. पोंटिंग ने चैनल 7 पर इस घटना का रिप्ले देखते हुए कहा कि देखिए विराट (Virat Kohli) कहां चल रहा है. विराट ने एक पूरी पिच अपने दाईं ओर घुमाई और टकराव को बढ़ावा दिया. मेरे मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर ध्यान देंगे. उस समय फिल्डरों को बल्लेबाज के आसपास नहीं होना चाहिए. मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (Virat Kohli) को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.

Tags:    

Similar News