Manchester Test: चौथे टेस्ट में सुदर्शन का जलवा, पंत की चोट बनी चिंता
साई सुदर्शन के अर्धशतक और राहुल-जायसवाल की साझेदारी से भारत ने पहले दिन 264/4 बनाए, जबकि ऋषभ पंत चोट लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए।;
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को भारत ने पारंपरिक शैली में खेलते हुए स्टंप्स तक 264 रन पर चार विकेट गंवा दिए। वापसी कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दबाव भरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए। दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा (19 रन, 37 गेंद) और शार्दुल ठाकुर (19 रन, 36 गेंद) क्रीज़ पर डटे रहे।
बादलों की मौजूदगी के बीच पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरे भारतीय ओपनरों केएल राहुल (46 रन, 98 गेंद) और यशस्वी जायसवाल (58 रन, 107 गेंद) ने श्रृंखला की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए 94 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर पर भेजे गए साई सुदर्शन (61 रन, 151 गेंद) ने करुण नायर की जगह चयन को सही ठहराते हुए संयमित पारी खेली।
पंत फिर घायल, मैदान से बाहर
सुदर्शन के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे ऋषभ पंत (37 रन, 48 गेंद) अपनी लय पकड़ ही रहे थे कि क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप की कोशिश में उनके दाहिने पैर में गेंद लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें गोल्फ कार्ट के ज़रिए मैदान से बाहर ले जाया गया। उनके पैर पर खून के धब्बे भी दिखे, जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम में चिंता की लहर दौड़ गई।पंत इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में लगी चोट से उबरकर इस अहम मुकाबले में लौटे थे।
सुदर्शन ने दिखाई तकनीक और धैर्य
सुदर्शन की पारी में किस्मत ने भी साथ दिया। जब वह 20 पर थे, तब बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने लेग साइड में उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंदों को पुल कर जवाब दिया और स्टोक्स की गेंद पर बैकफुट पंच से दर्शकों को प्रभावित किया।हालांकि एक शॉट के दौरान वह गलती कर बैठे और ब्राइडन कार्स को डीप फाइन लेग पर कैच थमा बैठे।
पहली पारी के अन्य मोड़
चाय से पहले भारत ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। वोक्स ने राहुल को थर्ड स्लिप में कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। फिर आठ साल बाद टेस्ट खेल रहे लियाम डॉसन ने सातवीं ही गेंद पर जायसवाल को स्लिप में कैच आउट कराया।शुभमन गिल (12) भी लंबा नहीं टिक सके और स्टोक्स की अंदर आती गेंद को छोड़ने की गलती कर बैठे, जिससे वे एलबीडब्ल्यू हो गए।
सुबह का सत्र भारत के नाम
पहले सत्र में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बनाए। जायसवाल ने वोक्स की चुनौतीपूर्ण गेंदबाज़ी को झेला, जबकि राहुल ने संयम और अनुभव से खेलते हुए इंग्लैंड में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वोक्स के पहले ही ओवर में जायसवाल के दो एज शॉट्स कैच तक नहीं पहुंचे, जिससे पता चला कि पिच पर ज्यादा बाउंस नहीं है।
पहले दिन का स्कोर
भारत: 264/4 (90 ओवर)
यशस्वी जायसवाल – 58
केएल राहुल – 46
साई सुदर्शन – 61
ऋषभ पंत – 37 (रिटायर्ड हर्ट)
रवींद्र जडेजा – 19*
शार्दुल ठाकुर – 19*
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए। अनकैप्ड अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को आकाश दीप और नितीश रेड्डी के चोटिल होने के कारण बाहर किया गया, जबकि कप्तान गिल ने करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया।