IND vs NZ: भारत के लिए अहम दिन, सीरीज में बने रहने के लिए दिखाना होगा दम
पुणे में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें कि सीरीज में बने रहने के लिए भारत की इस टेस्ट मैच को जीतना ही होगा।;
IND vs NZ Second Test Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बेहतर खेल दिखाना होगा। आज का दिन बेहद अहम है। अगर भारतीय खिलाड़ी बेहतर ना कर सके तो उस सूरत में यह मैच भी हाथ से निकल सकता है। पहले दिन के खेल में न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर सिमट गई। जवाब में बैटिंग करने उतरी रोहित की सेना एक विकेट खोकर 16 रन जोड़े। उस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मौजूद थे। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत ये दोनों खिलाड़ी करेंगे।
बल्लेबाजी के फ्लॉप होने का मतलब
बल्लेबाजी के फ्लॉप होने का अर्थ यह होगा कि भारत ना सिर्फ इस मैच को गंवा देगा बल्कि सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा। पुणे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। स्पिनर्स की गुगली में कीवी टीम फंस गई। वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने सभी 10 विकेट लिए। सुंदर ने 59 रन देकर सात विकेट और अश्विन ने 64 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पहले दिन के मैच में भारतीय टीम में 16 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा बिना रन बनाए पैवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम इस तरह से अभी 243 रन पीछे है। टीम को ना सिर्फ इस लीड को पूरा करने की चुनौती है, बल्कि मैच जीतने के लिए बड़ा स्कोर देना होगा। पहले दिन के खेल से साफ है कि पिच स्पिनर्स को मदद कर रही है। इसका अर्थ ये है कि अगर स्कोर अच्छा रहा तो दूसरी टीम जब खेलने के लिए पिच पर उतरेगी तो उसकी राह आसान नहीं होगी। स्पिनर्स और आक्रामक तरीके से नजर आएंगे।