IND vs NZ: कीवी टीम पर भारी पड़ा जडेजा का 'पंजा', टिक ना सके बल्लेबाज
भारत और न्यूजीलैंड ते बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।;
IND vs NZ Wankhede Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वैसे तो इस सीरीज पर कीवी टीम का कब्जा हो चुका है, भारतीय टीम के सामने क्लीन स्वीप ना होने देने की चुनौती है। पुणे की तरह न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना आक्रामक नहीं दिखा जितना कि पहले के दो टेस्ट मैच में नजर आया था। वानखेड़े ती पिच पर रवींद्र जडेजा के सामने कीवी गेंदबाज बेबश नजर आए। जडेजा ने पांच बैट्समैन के विकेट चटकाए।
रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में अनिल कुंबले 619 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं, जबकि आर अश्विन 533 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। जडेजा के आने से पहले कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) उनके बाद हैं। मैच की बात करें तो चाय का समय हो गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 55 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन है।
ईश सोढ़ी आउट हो गए और रविंद्र जडेजा का विकेट नंबर चार पर आ गया। गेंद मिडिल और लेग स्टंप के आसपास से निकली और वहां से स्पिन होकर बल्ले के बाहरी किनारे से चूक गई और सोढ़ी के पिछले पैड पर जा लगी। अंपायर ने एलबीडब्लू अपील पर अपनी उंगली उठाई और सोढ़ी ने इसकी समीक्षा नहीं की।हालांकि उससे पहले बैकवर्ड स्क्वायर पर सरफराज खान की गलत राय और डेरिल मिशेल बच गए। सुंदर की गेंद पर उनका ऊपरी किनारा लगा लेकिन सरफराज कैच लेने के बजाय बाउंड्री बचाने चले गए। बाद में उन्होंने रोहित को स्पष्ट किया कि वह शायद सूरज की वजह से गेंद को जल्दी नहीं देख पाए।