Gabba Test Match: बारिश बनी बाधा, गाबा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
Gabba Test Match: गाबा टेस्ट मैच के ड्रा हो चुका है। इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में अगले दो मैच अहम हो गए हैं।;
India Australia Series 3rd Test Match: गाबा टेस्ट आखिर ड्रा हो गया। मैच के पांचवें दिन भी बारिश ( Gabba Test Match Draw) ने खलल डाली और मैच आगे बढ़ाने का फैसला नहीं लिया गया। इस टेस्ट के साथ पांच मैचों की सीरीज (India Australia Five Test Match Series) में तीन मैच समाप्त हो चुका है और दोनों टीमें एक एक की बराबरी पर है। आखिरी के दो मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होने वाले हैं। मैच के आखिरी दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बल्लेबाजी लचर रही। भारतीय गेंदबाज शुरू से ही हावी रहे। महज 33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia team Performance) की आधी टीम पैवेलियन लौट गई। बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 445 और भारत ने 220 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 275 का टारगेट मिला था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी 89 रन (Australia Second Inning) पर घोषित की थी। लेकिन खराब रोशनी और बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका। जिस समय मैच को समाप्त करने का फैसला लिया गया उस वक्त भारत का स्कोर बिना नुकसान आठ रन बने थे। ट्रेविस हेड (Travis Head Player of Match) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने पहली पारी में 151 रन बनाए थे। अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न (Fourth Test Match in Melbourne) में खेला जाएगा।
अगर पांचवें दिन की बात करें तो तो सात विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज आक्रामक रहे। शुरू से ही वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भारी रहे। अगर पहले के दो टेस्ट मैच यानी पर्थ और एडिलेड को देखें तो पर्थ टेस्ट (Perth Test Match) में 295 रन से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। जबकि एडिलेड (Adelaide Test Match) में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी पड़ी और 10 विकेट से जीत दर्ज की।
गाबा स्टेडियम (Gabba Stadium Record) के नतीजे भारत के लिए उत्साह बढ़ाने वाले नहीं रहे हैं। अब तक कुल सात मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत ने इस मैदान पर खेला है। लेकिन टीम इंडिया को जीत सिर्फ 2021 में मिली थी। पांच में ऑस्ट्रेलिया को जीत और एक मैच ड्रा हो गया था। अगर 2024 वाले मैच की बात करें तो चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) के सामने फॉलोऑन बचाने की चुनौती थी। लेकिन पुछल्ले खिलाड़ियों ने भारत को शर्मसार होने से बचा लिया। टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्लेबाजी का मौका दिया। ट्रेविस हेड (Travis Head) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कंगारू टीम पहली पारी में 445 का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।