पहले ड्रेसिंग रूम अब प्लेइंग 11 केस, क्या सिडनी टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा?

India Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-02 05:36 GMT

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अगला और आखिरी मैच भारतृ ऑस्ट्रेलिया (India Australia Test Series) के बीच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) के एक बयान के बाद सस्पेंस इस बात पर बना हुआ है कि क्या रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर ने कहा कि आखिरी टेस्ट में टॉस के बाद प्लेइंग-11 के बारे में फैसला किया जाएगा। अब इस तरह के बयान के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। यहां पर ड्रेसिंग रूम में विवाद का भी जिक्र करेंगे। हालांकि उस मामले में गौतम गंभीर ने कहा कि वो महज रिपोर्ट हैं यानी कि उन्होंने सीधे तौर पर इनकार भी नहीं किया।

दरअसल पूरे मामले को समझिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, पर्थ टेस्ट (Perth Test) में भारत को जीत मिली, एडिले़ड टेस्ट (Adelaide Test) में ऑस्ट्रेलिया को जीत, खराब रोशनी और मौसम की वजह से गाबा टेस्ट (Gabba Test) ड्रॉ, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत। यानी इस तरह से चार मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है। यानी कि सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए भारत को सिडनी (Sydney Test)मैच जीतना ही होगा। लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों यानी शीर्ष क्रम से जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी उसमें वो नाकाम रहे हैं।

खासतौर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी से क्या जानकार या दर्शक हर कोई निराश है। मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के बाद इस तरह की रिपोर्ट आई कि हेड कोच गौतम गंभीर ने बिना नाम लिए कहा था कि कुछ लोग नेचुरल गेम के नाम पर अब तक खेलते आए हैं। लेकिन नतीजा क्या रहा। आप नेचुरल गेम के नाम पर सीरीज नहीं गंवा सकते। बताया जाता है कि वो रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पर तंज कस रहे थे। यही नहीं गौतम गंभीर ने कहा कि जो लोग अच्छे से नहीं खेल सकते उनको थैंक यू कह देंगे। अब तक आप लोगों ने अपने हिसाब से खेला है लेकिन अब मेरी हिसाब से खेलेंगे। 

अगर रोहित शर्मा के फॉर्म को देखें तो सितंबर के महीने से अब तक सिर्फ वो एक दफा 50 से अधिकर रन बनाए। 10 दफा उनका स्कोर दहाई के आंकड़े को नहीं पार कर सका। पांच दफा दहाई के आंकड़े को पार कर सके। यानी कि फॉर्म की गंभीर समस्या और यह प्रदर्शन टीम इंडिया के प्रबंधन के लिए चिंता की बड़ी वजह है। रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट (Perth Test) अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट यानी एडिलेड में छठे नंबर पर बैटिंग की। गाबा में भी छठे नंबर ही बैटिंग की लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। एडिलेड और गाबा के बाद फिर ओपनिंग की। इस मैच में दोनों पारी में सिर्फ 3 और 9 रन का योगदान दे सके।

Tags:    

Similar News