कुलदीप यादव का कमाल, एशिया कप में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।;
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का आगाज़ बेहद धमाकेदार अंदाज़ में किया। दुबई में खेले गए ग्रुप ए के पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को महज 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि भारत ने 58 रनों का लक्ष्य सिर्फ 27 गेंदों में हासिल कर लिया।
गेंदबाजी में कुलदीप का कहर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने शुरुआत से ही यूएई पर दबाव बना दिया। टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने एशिया कप में चौथी बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस सूची में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने अब तक 5 बार यह उपलब्धि हासिल की है।
अन्य गेंदबाजों का योगदान
कुलदीप के अलावा, शिवम दुबे ने भी घातक गेंदबाजी की और 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए।जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली।केवल हार्दिक पांड्या ही ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।यूएई की पूरी टीम महज 57 रन पर सिमट गई।
बल्लेबाजी में भारत का तूफानी अंदाज़
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख दिखाया।अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।सिर्फ 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर भारत ने एशिया कप 2025 में अपनी सबसे तेज़ जीतों में से एक दर्ज की।
कुलदीप यादव का रिकॉर्ड-बराबरी वाला प्रदर्शन और टीम इंडिया की यह जीत टूर्नामेंट में आने वाले मुकाबलों के लिए बड़े संकेत दे रही है कि भारत पूरी ताक़त से खिताब पर नज़र गड़ाए हुए है।