न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 113 रनों से हराया, भारत ने अपने ही देश में 12 साल बाद हारी सीरीज

तीन मैचों की सीरीज में भारत ने एक तो न्यूज़ीलैण्ड ने 2 मैच जीतें हैं. पुणे टेस्ट में भारत को न्यूज़ीलैण्ड के हाथों लगातार दूसरी हार मिली है. WTC फाइनल में पहुँचने के लिए भी भारत के सामने कठिन चुनौती कड़ी हो गयी है. उसे इस सर्किल में 6 मैच खेलने हैं, जिसमें से 4 में जीतना उसके लिए अनिवार्य है.;

Update: 2024-10-26 10:57 GMT

India New Zealand Test Series : पुणे टेस्ट में न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 113 रनों से हराकर कर श्रृंखला अपने नाम कर ली है. भारत को लगातार दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1 तो न्यूज़ीलैण्ड ने 2 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को 359 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम केवल 245 रन ही बना पायी.

12 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत किसी टेस्ट सीरीज में अपने देश में ही हारा हो.

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरूरके

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए बढ़ी चुनौती

टेस्ट मैच में लगातार दूसरी हार के चलते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) 2025 के फाइनल में पहुँचने के लिए भारत की चुनौती बढ़ गयी है. भारतीय टीम के लिए अब आगे के मैच काफी अहम हो गए हैं. इस हार से पहले भारतीय टीम रेटिंग में 68.06 प्रतिशत के टॉप पर थी. लेकिन लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद भारतीय टीम का जीत प्रतिशत घटकर 62.82 का हो गया है. हालाँकि रैंकिंग में वो अभी भी टॉप पर है लेकिन अब उसकी चुनौती बढ़ गयी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं, तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है.

फाइनल में पहुँचने के लिए ये करना होगा

भारत को इस हार के बाद WTC के फाइनल में पहुँचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. WTC सर्किल में भारत को अभी 6 मैच खेलने हैं, जिसमें से एक मैच न्यूज़ीलैण्ड के साथ है तो 5 ऑस्ट्रेलिया के साथ. इन 6 से में 4 मैचों में भारत के लिए जीतना बेहद जरुरी है, तभी उसे WTC के फाइनल में जगह मिल पायेगी. अगर भारत 3 में जीत हासिल कर पाटा है तो फिर उसका भविष्य दूसरी टीमों की जीत हार पर निर्भर करेगा.

Tags:    

Similar News