एशिया कप ड्रामा, फाइनल जीतकर भी स्टेज पर नहीं गई टीम इंडिया
एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भारत ने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। करीब दो घंटे ड्रामा चला, फिर टीम इंडिया अड़ी रही।
एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। मुकाबले के बाद करीब दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे। खिलाड़ियों ने शर्त रखी कि जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे, तब तक वे अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगे।
नकवी की ट्रॉफी देने की बेचैनी
फाइनल से पहले ही मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी देने की उत्सुकता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट की उत्कृष्टता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन है और वह विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन मैच के बाद उनकी यही भूमिका विवाद का कारण बन गई।
भारत-विरोधी रुख और सूर्या विवाद
नकवी का रुख इस पूरे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रहा। उन्होंने आईसीसी से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को फाइनल से प्रतिबंधित करने तक की मांग की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्या पर लेवल-4 का आरोप लगाया था, क्योंकि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया था।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण पृष्ठभूमि
पहला मुकाबला (14 सितंबर): टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन मैच से पहले ही हाथ मिलाने को लेकर विवाद हुआ। सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया और भारतीय खिलाड़ियों ने भी पाक खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी।
दूसरा मुकाबला (21 सितंबर): इस मैच में भी तनाव बरकरार रहा। न तो हाथ मिलाया गया और न ही खेलभावना दिखाई दी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गन सेलिब्रेशन और हारिस रऊफ के उकसावे वाले इशारे से माहौल और बिगाड़ दिया।
फाइनल मुकाबला: भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराया और पांच विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन मैच के बाद भी हाथ मिलाने से इनकार कर दिया गया और ट्रॉफी विवाद ने तनाव को चरम पर पहुँचा दिया।
9वीं बार चैंपियन भारत
भारत ने पाकिस्तान को हराकर न सिर्फ एशिया कप 2025 जीता बल्कि टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार पाक टीम को मात दी। यह भारत का एशिया कप में 9वां खिताब है (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और 2025)।