पहले वनडे में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दी शिकस्त
IND vs AUS 1st ODI 2025: भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 50 रन के अंदर ही चार बल्लेबाज आउट हो गए. विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए.
India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने DLS नियम के तहत 7 विकेट से हरा दिया. बारिश के कारण मुकाबला छोटा कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 29 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 50 रन के अंदर ही चार बल्लेबाज आउट हो गए. विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल (10 रन) और श्रेयस अय्यर (11 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, केएल राहुल और अक्षर पटेल ने बीच में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही और कुल 136 रन ही बना सकी.
लंबे ब्रेक और अभ्यास की कमी पड़ी भारी
यह मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पहला इंटरनेशनल मैच था. दोनों बिना अभ्यास के सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, जिससे उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा. टीम सिर्फ तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, इसलिए खिलाड़ी पर्थ की पिच और परिस्थितियों से ठीक से वाकिफ नहीं हो पाए.
तेज और उछाल भरी पिच बनी सिरदर्द
पर्थ की बाउंसी पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद देती रही है और मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और जोश हेजलवुड ने इसका भरपूर फायदा उठाया. उनकी शॉर्ट पिच गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
बारिश ने बिगाड़ा खेल का संतुलन
इस मैच में बारिश कई बार आई, जिससे खिलाड़ियों की लय टूटती रही. अगर मैच पूरा 50 ओवर का होता तो शायद भारत अपनी पारी बेहतर तरीके से प्लान कर पाता. लेकिन ओवर कम होने से रणनीति में बदलाव करना पड़ा.
टॉस भी बना हार की वजह
इस मैच में टॉस भी भारत के पक्ष में नहीं गया. बारिश से प्रभावित मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है और ऑस्ट्रेलिया ने इसी रणनीति से बाजी मार ली.
गेंदबाजी भी रही फीकी
भारतीय गेंदबाजों की शुरुआत तो ठीक रही और ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर दिया गया, लेकिन इसके बाद गेंदबाज लय में नहीं दिखे. कप्तान मिचेल मार्श को आउट नहीं कर पाने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. जोश फिलिप और मैथ्यू रेनशॉ ने मार्श का अच्छा साथ दिया और टीम को आसानी से जीत दिला दी.
Mitch Marsh and Matt Renshaw guided Australia home in a rain-effected match.
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
More from #AUSvIND: https://t.co/WGd2ni5kLa pic.twitter.com/sBhWerUv0X