गाबा में दो दिन का खेल बाकी, टीम इंडिया की राह में चुनौती ही चुनौती

Gabba Test: बारिश की वजह से तीसरे दिन भी खेल में व्यवधान पड़ा। खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया ने चार विकेट पर 51 रन बनाए है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन हैं;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-12-16 07:55 GMT

IND VS AUS 3rd Test Match: गाबा में क्या टीम इंडिया 2021 की जीत को दोहरा पाएगी या इस दफा तस्वीर अलग है। 14 दिसंबर से शुरु हुए मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। मैच के तीसरे दिन खेल समाप्ति तक भारत के चार विकेट गिर चुके थे। टीम इंडिया की पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का पहाड़ जैसा स्कोर दिया है। के एल राहुल 33 और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)फिलहाल बिना योगदान दिए नॉट आउट हैं। अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया (India Australia Gabba Test) के सामने ना सिर्फ जीत बल्कि फॉलोआन बचाने के लिए चुनौतियों से जूझना होगा।

टीम इंडिया को फॉलोऑन (Team India ) बचाने के लिए 195 रन की आवश्यकता है। भारत के पास कुल 16 विकेट बचे हुए हैं। इसका सीधा अर्थ ऐसे समझ सकते हैं। पहली पारी में 6 और दूसरी पारी के 10 विकेट। कुल 196 ओवर का मैच अभी बाकी है। लेकिन जिस तरह से मौसम बार बार मैच को बाधित कर रहा है वैसे में मैच के ड्रा होने की भी संभावना है। गाबा स्टेडियम (Gabba Stadium Team India Record) का नतीजा भारत के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। अब तक कुल सात मैच खेले गए हैं। पांच में हार एक ड्रा और 2012 में एक जीत दर्ज हुई है। 2021 में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई कर रहे थे और भारत की टीम ने तीन विकेट से ऑस्ट्रेलिया (India Australia Test Match) को हराया था।

मैच के तीसरे दिन अगर भारतीय पारी की बात करें तो आगाज खराब रहा। यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) टीम को ठोस शुरुआत नहीं दे सके। वो दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवा पैवेलियन की राह पकड़ ली। मिचेल स्टार्क की गेंद को ठीक से नहीं पढ़ सके और मिचेल मॉर्श को कैच दे बैठे। स्टॉर्क की घातक गेंदबाजी का शुभमन(Shubman Gill) गिल भी शिकार हो गये वो महज एक ही रन बना सके। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से उम्मीद थी कि वो शानदार शाट्स खेलेंगे। लेकिन हेजलवुड की गेंदबाजी का शिकार हो गए। कोहली सिर्फ 16 गेंद ही खेल सके और तीन रन का योगदान दिया। कोहली के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कुछ बेहतर करने की उम्मीद थी। लेकिन वो पैट कमिंस की गेंद पर चलते बने। पंत ने महज 9 रन का योगदान दिया। फिर बारिश की वजह से मैच रुका रहा।

Tags:    

Similar News