मेलबर्न में टीम इंडिया के दिग्गज रहे नाकाम, ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
Melbourne Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है। दूसरी पारी में भारत मैच खेल रहा है। यहां पर हम मैच की ताजातरीन जानकारी पेश करेंगे।;
India Australia 4TH Test Match Day 5: मेलबर्न टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। इस तरह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है।बॉक्सिंग डे मैच (Boxing Day Test Match) के पांचवे और आखिरी दिन भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 340 का लक्ष्य मिला था। लेकिन पूरी टीम 155 पर रन पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 84 रन की पारी खेली।लेकिन दिग्गज बल्लेबाज नाकाम रहे। अब भारत के सामने मैच में बराबरी करने का एकमात्र मौका सिडनी है जहां 3 जनवरी से मैच होगा।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले टारगेट का पीछा करने के लिए पांचवें दिन टीम इंडिया उतरी। लेकिन शुरुआत धीमी रही। यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) एक छोर पर टिके रहे। लेकिन दूसरी छोर पर रोहित शर्मा फिर नाकाम रहे। पैट कमिंस की पहली गेंद पर वो शिकार हो गए। उसके बाद के एल राहुल को भी कमिंस ने अपना निशाना बना डाला। राहुल खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) महज पांच रन का योगदान दे सके। ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने 88 रन की पारी खेली। इस दौरान यशस्वी ने अर्धशतक पूरा किया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant समझदारी के साथ खेल को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिम मिशेल के हाथ कैच आउट हो गए। उन्होंने 30 रन का योगदान दिया। जडेजा और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) पर उम्मीद टिकी थी। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके।
मेलबर्न में खेला जा रहा है चौथा मैच
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले जाने हैं। अब तक कुल तीन टेस्ट मैच, पर्थ में पहला (Perth Test Match), एडिलेड में (Adelaide Test Match) दूसरा और गाबा (Gabba Test Match) में तीसरा टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। अगर बात नतीजों की करें तो पर्थ में भारत, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और गाबा में खराब मौसम की वजह से मैच ड्रॉ हो गया था।