IND vs NZ: बेदम नजर आई टीम इंडिया, कीवी टीम के हाथों 3-0 से गंवाई सीरीज
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मात दे सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में भी बेदम नजर आए।;
IND vs NZ Test Match: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने वैसे तो पहले ही अपने नाम कर लिया था। लेकिन मुंबई टेस्ट को जीत कर क्लीन स्वीप भी कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। कैप्टन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से बेहतर ओपनिंग की उम्मीद थी। लेकिन वो खतरे नहीं उतरे। कीवी स्पिनर्स एजाज पटेल के फिरकी में बल्लेबाज फंसते चले गए। न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार घरेलू मैदान पर सीरीज गंवा दी है। भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला था। लेकिन 121 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा की सेना ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल इस जीत के हीरो रहे। दूसरी पारी में 6 विकेट तो पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।
24 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के हाथ मिली थी हार
24 साल पहले यानी साल 2000 में घरेलू मैदान पर 2-0 से भारत ने सीरीज गंवाई थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया था। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई थी। भारत की तरफ से स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार पांच विकेट लिए थे। पहली पारी में कीवी टीम ने कुल 235 रन जोड़े थे जिसके जवाब में भारत की टीम सिर्फ 28 रन की लीड दे सकी। टीम इंडिया का प्रदर्शन ना सिर्फ मुंबई की वानखेड़े मैच में खराब रहा। बल्कि इससे पहले पुणे और बेंगलुरु मैच में भी बल्लेबाजों का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा।
सस्ते में गंवा दिए पांच विकेट
पंत से उम्मीद जगी लेकिन...
रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने 6ठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। जडेजा 6 रन पर खुद को सेट कर चुके थे हालांकि अधिक रन नहीं बना सके। बैटिंग एंड पर ऋषभ पंत को सहयोग करते रहे। जडेजा के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर और पंत ने 35 रन जोड़े। ऐसी उम्मीद जगी कि पंत इस टेस्ट को भारत की झोली में डाल देंगे। लेकिन वो 64 रन पर आउट हो गए। इसमें उन्होंने 9 चौके और एक सिक्स लगाए। पंत के आउट होते ही फिर विकेट की झड़ी लग गई। एजाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट तो ग्लेन फिलिप्स ने तीन विकेट लिए।