11 खिलाड़ी लेकिन 100 रन भी नहीं बने,पहले टी 20 में न्यूजीलैंड ने पाक को हराया
पाकिस्तान की टीम में अब वो धार नहीं दिख रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 में हार का सामना करना पड़ा।;
Pakistan vs New Zealand T20: क्राइस्टचर्च के हैग्ले ओवल में खेले गए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। पाकिस्तान की टीम महज 91 रन पर ढेर हो गई और अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। 18.4 ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
जैकब डफी – 4 विकेट
काइल जैमीसन – 3 विकेट
ईश सोढ़ी – 2 विकेट
जैकेरी फॉल्क्स – 1 विकेट
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 रन खुशदिल शाह ने बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। पाकिस्तान की टीम में तीन नए खिलाड़ियों – हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली ने डेब्यू किया, लेकिन कोई भी खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
पाकिस्तान का न्यूनतम T20 स्कोर
यह T20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2016 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 101 रन बनाए थे।
मैच का हाल
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही दबाव बना दिया।काइल जैमीसन ने शुरुआती ओवरों में ही 3 विकेट झटक लिए।मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले आउट हो गए।इरफान खान 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।डेब्यू कर रहे हसन नवाज दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए।4.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 11 रन था।
कप्तान आगा सलमान और खुशदिल शाह ने पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ईश सोढ़ी ने आगा सलमान (18 रन) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।इसके बाद विकेट गिरते ही गए—जहांदाद खान ने 17 रन बनाए, लेकिन जैकेरी फॉल्क्स ने उन्हें आउट कर दिया।शाहीन अफरीदी सिर्फ 1 रन बना सके।अबरार अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए।पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई।न्यूज़ीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।