हिंदी में जवाब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पसंद नहीं, जडेजा के समर्थन में इरफान

Melbourne Test Match से पहले रविंद्र जडेजा ने हिंदी में इंटरव्यू दिया जिसकी आलोचना ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने की। अब जडेजा के समर्थन में दिग्गज क्रिकेटर उतर चुके हैं।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-12-22 07:11 GMT
फोटो सौजन्य- @BCCI Grab Video
Ravindra Jadeja Interview in Hindi: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले जा चुके हैं। पर्थ (Perth Test) में पहला, एडिलेड में दूसरा और गाबा (Gabba Test) में तीसरा। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम 1-1 की बराबरी पर हैं। गाबा टेस्ट बराबरी पर छूटा था ऐसे में आगे के दो मैच बेहद अहम हैं। चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाना है लेकिन उससे पहले रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू चर्चा में है। चर्चा में इस वजह से क्योंकि उन्होंने सवालों के जवाब हिंदी में दिए जिसकी आलोचना ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने की। हालांकि अब भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के समर्थन में उतर चुके हैं। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि आखिर हिंदी में जवाब देने या इंटरव्यू से परहेज क्यों होना चाहिए। इस विषय पर हंगामा करने की जरूरत क्या है। 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि सवालों का जवाब खिलाड़ी की मर्जी पर निर्भर करता है कि वह किस भाषा में जवाब देना चाहता है। इस बातचीत का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यात्रा करने वाले मीडिया के लिए किया था, जबकि कुछ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट भी इसमें शामिल होने आए थे और उन्हें जगह दी गई।भारतीय मीडिया ने हिंदी में अपने सवाल पूछे और जडेजा ने उसी भाषा में जवाब दिया, जबकि एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी सवाल पूछने के लिए लाइन में खड़ा था।


हालांकि चूंकि भारतीय टीम (Team India) की बस स्टेडियम से निकलने में पहले ही देर हो चुकी थी, इसलिए जडेजा चले गए।इसके बाद कुछ स्थानीय पत्रकारों ने बीसीसीआई मीडिया मैनेजर पर अपना आपा खो दिया। कथित तौर पर जानबूझकर इस गर्मागर्मी को कैमरों ने कैद कर लिया और बाद में ऑस्ट्रेलियाई चैनलों पर प्रसारित किया गया। इस बेवजह विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए इरफान ने एक्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और लिखा अगर खिलाड़ी हिंदी में साक्षात्कार देना चाहता है तो इसमें क्या गलत है?

फोहालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जडेजा के हिंदी में सवालों के जवाब देने से नाखुश था या उन्हें सवाल पूछने का मौका नहीं मिलने से। स्थानीय मीडिया से जुड़ा यह दूसरा ऐसा मामला था, इससे पहले विराट कोहली ने मेलबर्न में अपने परिवार के साथ पहुंचने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसे कथित तौर पर एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरों ने कैद कर लिया था। नाखुश कोहली ने तब मौजूद मीडिया से कहा कि उन्हें उनकी अनुमति के बिना उनके परिवार का वीडियो नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि यह उनका निजी जीवन है। पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे 26 दिसंबर (Boxing Day Test Match) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।

Tags:    

Similar News