Women Asia Cup 2024: भारत का 201 रनों का रिकॉर्ड स्कोर, UAE को 78 रन से हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश

महिला टी20 एशिया कप 2024 का पांचवां मुकाबला रविवार को दांबुला में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने यूएई को 78 रन से हरा दिया.;

Update: 2024-07-21 12:40 GMT

Women Asia cricket Cup 2024: महिला टी20 एशिया कप 2024 का पांचवां मुकाबला रविवार को दांबुला में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेला गया. ग्रुप ए के इस मैच में भारत ने यूएई को 78 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को हराया था.

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ईशा रोहित ओज़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 123 रन ही बना पाई और मुकाबला 78 रनों के अंतर से हार गई.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही वह टी20 महिला क्रिकेट में पहली बार 200 रन के आंकड़े को पार करने वाली टीम भी बन गई है. इससे पहले टीम इंडिया ने सबसे बड़ा 198 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

भारत की तरफ से बल्लेबाज ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने 66 और ऋचा घोष ने नाबाद 64 रन बनाए. दोनों की बदौलत टीम 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब हो पाई.

वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा, पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए विकेट चटकाए और संयुक्त अरब अमीरात को 20 ओवर में 123 रन पर ही रोक दिया. यूएई पर 78 रन की शानदार जीत के साथ, हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस जीत के साथ भारत चार अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है. भारत अब अपना आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगा.

Tags:    

Similar News