आप का बीजेपी पर पार्षद को अगवा करने का आरोप, पार्षद ने कहा बीजेपी कार्यालय ले जाया गया

आप के पार्षद रामचंद्र 25 अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए फिर वापस आप में लौट आये. रविवार 1 सितम्बर को सुबह कुछ लोग उन्हें घर से ले गए. उनके बेटे ने पुलिस को कॉल की और पिता को बीजेपी नेता द्वारा अगवा करने का आरोप लगाया;

Update: 2024-09-01 12:21 GMT

AAP Councilor Kidnapped: राजधानी दिल्ली में आज सुभ उस समय सनसनी मच गयी जब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निगम पार्षद का अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया. ये निगम पार्षद कोई और नहीं बल्कि राम चन्द्र हैं, जो 25 अगस्त को आप से बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन फिर ये कहते हुए वापस आप में लौट आये कि सपने में अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें आकर डांटा, जिसकी वजह से उनका हृदय परिवर्तन हो गया. दोपहर बाद रामचंद्र वापस अपने घर लौट आये और उन्होंने बीजेपी के एक पूर्व पार्षद पर अपहरण करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बीजेपी में फिर से शामिल होने के लिए सीबीआई और ईडी का डर दिखाया गया.


संजय सिंह ने लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने 'X' हैंडल पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के एक नेता ने निगम पार्षद रामचंद्र का अपहरण कर लिया है. संजय सिंह ने रामचंद्र के बेटे द्वारा जारी किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये दावा किया.
संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,''देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी. पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है. उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है. सुनिए उनके बेटे आकाश को. दिल्ली में ये क्या हो रहा है.''

रामचंद्र के बेटे ने वीडियो में क्या कहा

विडियो बनाने वाले शख्स ने अपना नाम आकाश रामचंद्र बताया. वो एक युवक कार में बैठा है. वीडियो में आकाश कहता है ''मैं आकाश राम चंद्र हूं. वार्ड 28 से निगम पार्षद रामचंद्र का बेटा बोल रहा हूं. बीजेपी के पूर्व पार्षद नारायण सिंह ने मी पिता को कॉल किया और कहा कि वो मेरे पिता से मिलना चाहते हैं, घर के नीचे खड़े हैं. इसके बाद मेरे पिता घर के नीचे बनाए गए ऑफिस में गए. जब मेरे पिताजी घर के नीचे पहुंचे तो पता चला कि वहां चार-पांच लोग और मौजूद हैं. इन लोगों ने मेरे पिता को डराया धमकाया. ईडी और सीबीआई की रेड का डर दिखाया और फिर अपने साथ कहीं ले गए. हम बस उनको देखने जा रहे हैं.''

आप ने क्या कहा
आप की ओर से इस मामले पर बयान जारी कर कहा गया कि ''आज दिल्ली में बीजेपी के एक नेता ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बवाना के वार्ड 28 से आप पार्षद रामचंद्र को उनके घर से किडनैप कर लिया. बीजेपी का ये कारनामा दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर एक तमाचा है और इस तमाचे की गूंज एलजी के कानों में भी पहुंची होगी, जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार हैं. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि ये उनके ही दबाव का नतीजा है जो अपहरण के लगभग दो घंटे बाद रामचंद्र को उनके घर भेज दिया गया.''

पार्षद राम चन्द्र ने क्या कहा
घर पहुँचने के बाद निगम पार्षद रामचंद्र ने एक विडियो जारी करते हुए कहा कि उन्हें जबरन 5 से 6 लोग अगवा कर बीजेपी कार्यालय ले गए थे. वहां पर सीबीआई ईडी का डर दिखाया. मेरे बेटे ने पुलिस को कॉल किया, आप के बड़े नेताओं ने पुलिस को कॉल किया, पुलिस कमिश्नर को कॉल किया, जिसके बाद मुझे घर वापस भिजवा दिया गया. "मैं बवाना Ward 28 से निगम पार्षद हूँ, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आये और मुझे एक गाड़ी में बिठाकर BJP कार्यालय ले गये. आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया. मैं @ArvindKejriwal जी का सच्चा सिपाही हूँ. मैं ED-CBI से नहीं डरता हूँ. मैं AAP के साथ हूँ."




Tags:    

Similar News