क्या AAP का दबदबा खत्म होगा? MCD में नया राजनीतिक समीकरण

AAP Internal Conflict: इस घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति को नई दिशा दी है. AAP के लिए यह एक चेतावनी भी है कि अंदरूनी असंतोष को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है.;

Update: 2025-05-17 14:35 GMT

AAP Political Crisis: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है.पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से अलग होकर दिल्ली नगर निगम (MCD) में नया गुट बनाने का ऐलान किया है. इस नए गुट का नाम "इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी" रखा गया है और इसका नेतृत्व करेंगे मुकेश गोयल, जो पहले MCD में AAP के नेता रह चुके हैं.

MCD में तीसरे मोर्चे की एंट्री

अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा तीसरा मोर्चा भी उभर आया है. मुकेश गोयल ने दावा किया है कि 15 पार्षद उनके साथ हैं और सभी ने नई पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. यह बगावत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राजनीतिक चुनौती बन सकती है.

पार्टी छोड़ने वाले कौन हैं?

मुकेश गोयल और उनके साथी पहले कांग्रेस पार्टी में थे. फिर उन्होंने AAP जॉइन की और विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से उम्मीदवार भी बने. अब इन नेताओं ने AAP से इस्तीफा देकर नई पार्टी की नींव रख दी है.

पिछली हलचल का बैकग्राउंड

पिछले महीने MCD में बड़ा उलटफेर हुआ था. बीजेपी के पार्षद राजा इकबाल सिंह को मेयर चुना गया. उन्हें 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 8 वोट मिले. AAP ने इस चुनाव का बहिष्कार किया और कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. इसके बाद पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ने लगा.

दिल्ली की राजनीति में नई हलचल

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के गठन के बाद दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. अब सवाल यह है कि यह नया गुट MCD में किस तरह से अपनी पकड़ बनाएगा और क्या यह आम आदमी पार्टी के वोटबैंक को प्रभावित कर पाएगा?

AAP का रुख

अब तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व इस बगावत से चिंतित है और मामले को सुलझाने की कोशिशें चल रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि "इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी" किस रणनीति से MCD में काम करेगी और क्या यह गुट भविष्य में दिल्ली की राजनीति में कोई बड़ी भूमिका निभा सकेगा या नहीं।

Tags:    

Similar News