अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से 4 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, मुकदमा दर्ज़

अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने लखनऊ के कारोबारी पर चार करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। प्रतीक ने लखनऊ में केस दर्ज़ करवाया है। प्रतीक बीजेपी नेता और राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति हैं;

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-07-14 16:07 GMT
प्रतीक यादव ने लखनऊ के कारोबारी पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया

मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के भाई प्रतीक यादव से रंगदारी मांगने और बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रतीक यादव ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में कारोबारी कृष्णानंद पांडे और उनकी पत्नी और पिता पर बिजनेस के नाम पर धोखाघड़ी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवायी है।प्रतीक यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि ये लोग उनको पॉस्को एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी नेता और राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष हैं।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करवायी है।प्रतीक ने रियल एस्टेट कारोबारी कृष्णानंद पांडे, उनकी पत्नी वंदना पांडे और पिता अशोक पांडे को नामज़द करते हुए पुलिस से रंगदारी मांगने, धोखाधड़ी करने और आई टी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज़ कराया है।प्रतीक यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने पहचान बढ़ाकर कारोबार में निवेश करने की बात कहकर लाखों रुपए ऐंठ लिए।

प्रतीक यादव पुलिस से शिकायत की है कि इन आरोपियों से उनको मुलाक़ात 2011-12 में हुई थी।कृष्णानंद पांडे बिजनेस का प्रस्ताव लेकर उनके पास आते रहे।25 मई 2015 को कृष्णानंद पांडे ने एक कंपनी बनाई।इसमें उन्होंने प्रतीक यादव को प्रमोटर बनाया।इसके बाद भरोसे में लेकर कंपनी में निवेश कराया गया।उसके बाद भी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर कई बार उधार लिया।

प्रतीक यादव ने शिकायत में लिखा है कि 2020 में वह कोविड की चपेट में आए। सितंबर 2022 में माँ साधना गुप्ता की, अक्टूबर 2022 में पिता मुलायम सिंह यादव की और नवंबर में मामा का निधन हो गया। तनाव और बीमारी का स्वीकार होकर मेदांता अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भर्ती हुए।इस दौरान कृष्णानंद पांडे लगातार उनसे पैसे माँगते रहे।प्रतीक ने अपने FIR में लिखा है कि इस साज़िश में कृष्णानंद की पत्नी वंदना पांडे और पिता अशोक पांडे भी शामिल रहे।

प्रतीक यादव ने लिखा है कि ठीक होने पर उन्होंने जब ठीक होने पर हिसाब मांगा तो कृष्णानंद ने ह्वाट्सऐप और ईमेल पर प्रतीक को पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी। साथ ही छवि ख़राब करने के लिए फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप वायरल करने की धमकी भी दी।यही नहीं चार करोड़ को रंगदारी भी मांगी। प्रतीक के एफआईआर के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है।प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष हैं।


Tags:    

Similar News