आंध्र प्रदेश के अमरावती में स्कूटर पर ले जा रहे पटाखों में धमाका, 1 की मौत 6 घायल

आंध्र प्रदेश पटाखों में धमाका 1 की मौत 6 घायल. अमरावती के एलुरु इलाके में स्कूटर पर सवार 2 युवक बड़ी मात्र में पटाखे ले जा रहे थे, अचानक उसमें धमाका हो गया, जिस वजह से नजदीक खड़े लोग भी चपेट में आ गए.;

Update: 2024-10-31 11:40 GMT

Cracker Blast  : दिवाली के अवसर पर जहाँ एक ओर लोगों के बीच पटाखे चलने को लेकर उत्साह होता है तो वहीँ इस बात की चिंता होती है कि इन पटाखों से कोई अनहोनी न हो जाए. इसी तरह का एक मामला आंध्र प्रदेश के अमरावती एक एलुरु से सामने आया है, जहाँ रहस्मयी तरीकों से धमाका होने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि छ लोग घायल हो गए. इस मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.


क्या है मामला
पुलिस के अनुसार ये मामल गुरूवार दोपहर लगभग सवा 12 बजे की है. एलुरु इलाके में कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे होते हैं. तभी सड़क की एक तरफ से एक स्कूटर पर दो युवक सवार होकर आते हैं. उन दोनों के बीच में एक बोरा रखा होता है. जैसे ही स्कूटर उन लोगों के पास पहुँचता है तो अचानक तेज धमाका होता है और सब धुआं धुआं हो जाता है. जो लोग वहां पहले से खड़े होते हैं उनमें से कुछ भाग कर खुद को बचाते हैं और कुछ घायल हो जाते हैं.

बोरे में पटाखे होने की आशंका
पुलिस का कहना है कि स्कूटर पर जो बोरा ले जाया जा रहा था, उसमें पटाखे थे. इसी वजह से उनमें तेज धमाका हुआ. संभव है कि उन पटाखों में कुछ ऐसा भी हो जो बगैर माचिस दिखाए ही आग पकड़ ले या विस्फोट कर जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस धमाके में एक की मौत हो गयी है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.

सीसीटीवी में क्या दिखा

पुलिस के अनुसार घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये घटना एक रिहायशी इलाके में हुई है. कुछ लोग एक ग्रुप में खड़े होकर बात कर रहे होते हैं. अचानक से स्कूटर पर स्वर दो लोग वहां से गुजर रहे होते हैं. ये इत्तिफाक ही समझें कि जैसे ही स्कूटर उन लोगों के बिलकुल बराबर में पहुँचता है कि उसमें विस्फोट हो जाता है. शुरू शुरू में तो कोई कुछ समझ नहीं पाटा है कि आखिर विस्फोट क्यों हुआ? लेकिन बाद में ये स्पष्ट होता है कि स्कूटर पर स्वर युवक बड़ी संख्या में पटाखे ले जा रहे थे और विस्फोट उसी में हुआ है.


Tags:    

Similar News