बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन को लेकर क्यों हो रहा इतना हंगामा

BPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि एग्जाम से संबंधित गड़बड़ी सिर्फ एक सेंटर तक नहीं है। बता दें कि कुल 912 सेंटर पर परीक्षा हुई थी।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-01 06:14 GMT

BPSC Student Protest:  बिहार लोक सेवा आयोग इस समय चर्चा में है। एक तरफ छात्र आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सियासत भी गरमाई हुई है। सरकार के मुताबिक 70वीं सीसीई एग्जाम पूरी तरह पाक साफ है। लेकिन विपक्ष के अनुसार नीतीश जी की सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आपको एक दृष्य याद होगा जिसमें पटना के जिलाधिकारी ने एक छात्र को थप्पड़ तक जड़ दिया था। परीक्षा को कैंसिल किए जाने की मांग छात्र कर रहे हैं तो सरकार अपने निर्णय पर अडिग है। इस विषय पर अंतिम निर्णय बिहार लोकसेवा आयोग और राज्यपाल को करना है।

बीपीएससी की परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को 912 केंद्रों पर संपन्न हुई। पटना के बापू सेंटर (Bapu Exam Center) पर पेपर लीक के बाद उस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई। लेकिन छात्रों के मुताबिक पेपर लीक सिर्फ एक सेंटर तक सीमित नहीं थी। BPSC अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई के मुताबिक कुछ लोग छात्रों के वेश में प्रश्न पत्र छीनने लगे और चिल्लाने लगे कि प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बपसक का कहना है कि जो छात्र 15-20 मिनट से परीक्षा कक्ष में बैठे उन्हें कैसे पता चलेगा कि प्रश्नपत्र वायरल हो गया है।

स्टूडेंट्स प्रश्न पत्रों वाला लिफाफा लेकर परीक्षा (BPSC Paper Leak) कक्ष से बाहर भागे और उसे बाहर इंतजार कर रहे कुछ लोगों को दे दिया। इन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल फोन या इंटरनेट नहीं था, इसलिए उन्होंने बाहर के लोगों की मदद से प्रश्न पत्र को एक्स, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि पर अपलोड किया। दोपहर 1 बजे तक, प्रश्न पत्र की कई फोटोकॉपी ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध थी। 13 दिसंबर को बापू परीक्षा भवन से परीक्षा दे रहे एक स्टूडेंट के मुताबिक वो परीक्षा दे रहा था, तभी करीब उसे हॉल के बाहर से शोर सुनाई दिया। हंगामे की आवाज से निरीक्षक ने दरवाजे बंद कर दिए। हालांकि, कुछ मिनट बाद कुछ परीक्षार्थियों ने दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें और प्रश्न हल न करने की चेतावनी दी। 

छात्रों की  चिंता है कि इससे स्कोर का सामान्यीकरण वापस आ जाएगा। इस व्यवस्था का विरोध छात्रों ने पहले ही किया था। विरोध प्रदर्शन 13 दिसंबर से चल रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में इनकी संख्या बढ़ गई है।BPSC प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों उम्मीदवार 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News