'घटिया राजनीति कर रहे केजरीवाल; जनता ने मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा', तस्वीर मामले में BJP का पलटवार

BJP ने कहा कि शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते. इसलिए वे भ्रम फैलाने की घटिया राजनीति का सहारा ले रहे हैं.;

Update: 2025-02-24 17:06 GMT

BJP attack on Arvind Kejriwal: साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, खुद आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव बीजेपी के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. इसके बाद से ही वह सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने नहीं आ रहे हैं. फिलहाल केजरीवाल आबकारी नीति मामले में जमानत में जेल से बाहर हैं और वह तब से दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम ऑफिस नहीं गए हैं. हालांकि, उन्होंने सीएम ऑफिस में लगे तस्वीरों को लेकर बीजेपी नीत दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए केजरीवाल पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है.

अरविंद केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में दावा किया था कि दिल्ली में बीजेपी सरकार ने आंबेडकर की तस्वीर हटा दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगा दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि नई बीजेपी सरकार ने बाबासाहेब की तस्वीर हटा दी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा दी. यह ठीक नहीं है. इससे बाबासाहेब के लाखों अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं बीजेपी से एक निवेदन करता हूं, आप प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा सकते हैं. लेकिन बाबासाहेब की तस्वीर मत हटाइए. उनकी तस्वीर वहां बनी रहनी चाहिए.

वहीं, बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप का खंडन किया. बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख केजरीवाल "सस्ती राजनीति" कर रहे हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीया ने X पर लिखा कि आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें रेखा गुप्ता के कार्यालय में अब भी टंगी हुई हैं.

उन्होंने सीएम ऑफिस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री का कक्ष है, जहां आज भी सभी महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं. शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते. इसलिए वे भ्रम फैलाने की घटिया राजनीति का सहारा ले रहे हैं. जनता ने उन्हें इतना अपमानित किया कि हार के बाद मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचे. लेकिन फिर भी वे अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

वहीं, इसके पहले सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने बीजेपी पर दलित और सिख विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी असली दलित और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है. दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं.

Tags:    

Similar News