'शीशमहल' विवाद के बीच BJP का बड़ा ऐलान, जल्द कराएंगे दौरा

Sheeshmahal: बीजेपी ने कहा कि इस बंगले में ले जाकर दिखाएंगे कि कैसे पूर्व AAP सरकार ने करदाताओं के पैसों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री की शानदार जिंदगी के लिए किया.;

Update: 2025-02-24 12:27 GMT

BJP decided to show Sheeshmahal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास (शीशमहल) को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बीजेपी ने अब इसे पत्रकारों को "गाइडेड टूर" कराने का फैसला किया है. यह बंगला फ्लैगस्टाफ रोड पर सिविल लाइन्स इलाके में स्थित है और इसे फरवरी चुनावों से पहले इसके शानदार रेनोवेशन को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने भी शीशमहल को लेकर केजरीवाल को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि वे उन्हें इस बंगले में ले जाकर दिखाएंगे कि कैसे पूर्व AAP सरकार ने करदाताओं के पैसों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री की शानदार जिंदगी के लिए किया. बता दें कि 'शीशमहल' शब्द का इस्तेमाल शाही महल के लिए हिंदी में इस्तेमाल होता है. इसे बीजेपी ने पिछले साल केजरीवाल के आधिकारिक आवास के लिए गढ़ा था. हालांकि, यह जल्दी ही AAP प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सबसे बड़ी वजह बन गया.

बंगले के रेनोवेशन पर कुल 33 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बीजेपी का आरोप था कि AAP ने इसमें कई शानदार सुविधाओं को जोड़ा था. जिनमें एक जकुजी भी शामिल था. बीजेपी ने रेनोवेशन को लेकर कुछ तस्वीरें भी शेयर किए थे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया था कि चार सरकारी संपत्तियों को मिलाकर इसे एक भव्य परिसर में बदल दिया गया, जिसका क्षेत्रफल 50,000 वर्ग मीटर है. उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर इस फैसले को रद्द करने की मांग की थी.

केजरीवाल ने इस बंगले में साल 2015 से लेकर 2024 तक निवास किया था. हालांकि, बीजेपी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बंगले में रहने का फैसला नहीं किया है और अभी तक इसके भविष्य के उपयोग को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Tags:    

Similar News