गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल, 26 नए मंत्रियों को मिली जगह— देखें पूरी लिस्ट
BJP Cabinet Gujarat: हालांकि, अभी तक अन्य 25 मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं की गई है. इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यालयों को खाली करना भी शुरू कर दिया है.
BJP Cabinet Gujarat: बीजेपी शासित गुजरात सरकार ने शुक्रवार को नया मंत्रिमंडल गठित किया, जिसमें कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इस नए मंत्रिमंडल में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. यह घटनाक्रम उस समय हुआ, जब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था. इसे बीजेपी की रणनीतिक पुनर्गठन प्रक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है, जो आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है.
रिवाबा जडेजा 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं और पहली बार मंत्री बनी हैं. नए मंत्रिमंडल में रिवाबा जडेजा के अलावा स्वरूपजी ठाकोर, प्रवेणकुमार माली, ऋषिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परशोत्तम सोलंकी, जितेंद्र वाघानी, प्रफुल पंसेरिया, हर्ष सांघवी और कनुभाई देसाई जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक सभी मंत्रियों से इस्तीफा मांगा गया था, ताकि मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में पूरी स्वतंत्रता मिल सके. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार शाम को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर नए मंत्रियों की सूची सौंपी. शुक्रवार को सभी नए मंत्रियों ने शपथ ली. इस बार हर्ष सांघवी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है.
हालांकि, अभी तक अन्य 25 मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं की गई है. इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यालयों को खाली करना भी शुरू कर दिया है. पूर्व मंत्रिपरिषद में 8 कैबिनेट मंत्री, 2 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 6 राज्य मंत्री शामिल थे. यह बड़ा राजनीतिक कदम गुजरात की राजनीति में नए समीकरणों और बीजेपी के भविष्य की रणनीति को दर्शाता है.
गुजरात के नए कैबिनेट मंत्रियों की सूची
भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल
त्रिकं बिजल छंगा
स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर
प्रवीणकुमार माली
रुशिकेश गणेशभाई पटेल
पीसी बरांडा
दर्शन एम वाघेला
कंत्रतलाल शिवलाल अमृतिया
कुँवरजीभाई मोहनभाई बावलिया
रीवाबा रवीन्द्रसिंह जाडेजा
अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया
डॉ प्रद्युम्न वाजा
कौशिक कांतिभाई वेकारिया
परषोत्तम भाई ओ. सोलंकी
जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी
रमनभाई भीखाभाई सोलंकी
-कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
संजयसिंह राजयसिंह महीडा
रमेशभाई भूराभाई कटारा
मनीषा राजीवभाई वकील
ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
प्रफुल्ल पंसेरिया
हर्ष सांघवी
डॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामित
नरेशभाई मगनभाई पटेल
कनुभाई मोहनलाल देसाई